सब पे भारी वेदांती तिवारी पंचायत चुनाव मे प्रचार प्रसार चरम पर

 

कोरिया बैकुंठपुर।  कोरिया जिले में जिला, जनपद व ग्राम पंचायत का चुनाव प्रचार इन दिनों जोर शोर से चल रहा है।  चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के साथ साथ उनके समर्थक प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दे रहे हैं। बैनर, पोस्टर, प्रचार के गानों के अलावा भीड़ में अलग दिखने के लिए तरह तरह के संसाधनों के साथ प्रचार प्रसार कर अपने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं को रिझा रहे हैं, बीते सोमवार को इसी तरह का अलग नजारा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 के कुड़ेली बाजार में देखने को मिला जहां बैल गाड़ी छाप से चुनाव मैदान में उतरे जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी बीच बाजार में बैल गाड़ी में सवार होकर बाजार में आए लोगों से वोट मांगते दिखे, इतना ही नहीं बल्कि बैल गाड़ी में खड़े होकर उन्होंने बाजार में आये लोगों को संबोधित भी किया। 

बता दें कि पिछले चुनाव में भी उन्हें चुनाव चिन्ह बैलगाड़ी छाप मिला था और उन्हें जीत मिली थी। और इस बार जिला पंचायत कोरिया क्षेत्र क्रमांक 6 में 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ