विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं ने बताया अपने जीवन का लक्ष्य ..... उज्जवल भविष्य की कामना की अतिथियों ने......


नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट

कोरिया चरचा कालरी.......हिन्द विद्यालय इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल, चर्चा में कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए  भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शिवपुर चर्चा  राजेश सिंह, विशिष्ट अतिथि नीरज गुप्ता, कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के निदेशक  नेसार खान, प्रचार्य शशि  भूषण राय, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।  

समारोह की शुरुआत अतिथियों के मालयर्पण और स्वागत से हुई। विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती निशा राय एवं पूजा नाहक ने स्वागत गीत का गायन किया  इसके पश्चात कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया और अपने भविष्य के लक्ष्यों के बारे में बताया। किसी ने डॉक्टर बनने का सपना संजोया था, तो कोई इंजीनियर बनने की राह पर अग्रसर था।  इस अवसर पर छात्रों ने विद्यालय में अपने बिताए गए वर्षों को याद करते हुए भावनात्मक पल साझा किए, कुछ छात्र-छात्राएं अपने स्कूल के दिनों को याद कर भावुक हो गए वहीं, एक छात्र ने कविता के माध्यम से अपने साथियों को विदाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए एक सुंदर गीत भी प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि राजेश सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा आज का दिन आपके विद्यालय जीवन के सफर का यादगार दिन है आज विद्यालय में अतीत की उपलब्धियां का जस मनाने के साथ ही उज्जवल भविष्य की ओर एक नए अध्याय की शुरुआत भी कर रहे हैं अपने विद्यालय में सिर्फअंग्रेजी गणित विज्ञान ही नहीं पढ़ा बल्कि उसके साथ ही मित्रता सहयोग और आत्मनिर्भरता का पाठ भी पढ़ा है सफलता के लिए संयोजित रणनीति जरूरी होती है आप लक्ष्य बनाकर आगे बढ़े अपने माता-पिता विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करें मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं उद्बोधन के क्रम में विद्यालय के डायरेक्टर निसार खान ने कहा कि आप विद्यालय से विदा नहीं हो रहे हैं, यह विद्यालय आपका है, और सदा आपका रहेगा बल्कि अब आपकी जिम्मेदारियां और बढ़ रही है, जब भी सहयोग की जरूरत होगी विद्यालय परिवार आपके साथ है ,आप जब भी आए विद्यालय मैं पढ़ने वाले अपने छोटे भाइ बहनों को भी मार्गदर्शन दें,समारोह के अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी के लिए भोज की विशेष व्यवस्था की गई थी। इस आयोजन ने छात्रों के स्कूल जीवन के अनमोल पलों को संजोने का अवसर दिया और उन्हें भविष्य की नई चुनौतियों के लिए प्रेरित किया। विदाई समारोह में कुशल मंच संचालन श्रीमती किरण वर्मा एवं प्राची रजवाड़े के द्वारा किया गया। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ