नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
कोरिया चरचा कालरी ...........महाजन स्टेडियम में आयोजित 49 वा अखिल भारतीय सेशन स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन वॉरियर क्लब उत्तराखंड और सेल बोकारो झारखंड के बीच मुकाबला हुआ इस मैच के मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार क्षेत्र प्रबंधक चर्चा मांइन आर ओ रहे मैच प्रारंभ होने के पूर्व मुख्य अतिथि के द्वारा दोनों ही टीमों से परिचय प्राप्त किया गया और परंपरा अनुसार स्टेडियम में खिलाड़ियों व समस्त खेल प्रेमी दर्शकों ने खड़े होकर राष्ट्रगान गया गया इस दौरान प्रमोद पांडे थाना प्रभारी चर्चा,श्रम संघ प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह अशोक निर्मलकर ,सुशील शर्मा, हेमसागर यादव, अशोक सिंह ,ज्ञानेंद्र पांडे ,एम खान, रियाज अहमद, अशोक सिंह सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी महिला ,पुरुष दर्शक उपस्थित थे खेल के दौरान दोनों ही टीमों के द्वारा गोल करने का प्रयास किया गया किंतु बराबरी के टीम होने की वजह से गोल नहीं हो सका हाफ टाइम के पश्चात भी कई मूवमेंट बने किंतु कोई भी खिलाड़ी इसे गोल में तब्दील नहीं कर सके मैच के निर्धारित समय तक गोल न होने के कारण रेफरी ने पेनाल्टी शूटआउट का निर्णय लिया जिसमें झारखंड की टीम 3-2 से विजई हुई विदित हो कि इस गौरवशाली प्रतियोगिता का पहला मैच मे भी पेनल्टी से निर्णय हुआ वही इस दूसरे मैच में भी पेनल्टी का सहारा लेना पड़ा इससे स्पष्ट है कि प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक टीम प्रदर्शन कर रही हैं।
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार ........इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार क्षेत्र प्रबंधक चर्चा व सिमरजीत सिंह खान प्रबंधक चर्चा के द्वारा झारखंड के गोलकीपर आयुष को दिया गया।
आज के मैच के रेफरी पप्पू कुमार साइड रेफरी रूपेश सिंह ,आकाश मुख्य निर्णायक भगवान सिंह मैच कमिश्नर अनिल कचेर रहे ग्राउंड की सुचारु व्यवस्था हेतु मोहम्मद ताहिर, सुनील बरला ,अब्दुल्ला रोशन ,प्रदीप डे विशेष रूप से सक्रिय थे प्रतियोगिता में आने वाली सभी टीमों से बेहतर तालमेल समन्वय स्थापित करने हेतु प्रदीप डे की विशेष भूमिका है।
बुधवार का मैच,,,,, अखिल भारतीय सेशन स्मृति स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को महाजन स्टेडियम में सुंदरगढ़ फुटबॉल क्लब उड़ीसा व कश्मीर की टीम के बीच दोपहर 3: बजे से खेला जाएगा।
0 टिप्पणियाँ