कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिले की एकमात्र ग्राम पंचायत रनई में भारत देश के आजाद होने के बाद से आज तक पंचायत के चुनाव नहीं हुए हैं। यह परंपरा 2025 के पंचायती चुनाव में भी कायम रही है दरअसल लोगों को एकजुट रख कर आम सहमति से सभी को निर्विरोध निर्वाचित करना यह रनई जमीदार के व्यक्तित्व और व्यवहार से संभव हो पता है। वर्तमान में रनई के जमींदार और कांग्रेस के पीएससी सचिव योगेश शुक्ला ने भी इस परंपरा को कायम रखते हुए ग्राम पंचायत रनई की अजजा सीट पर बबिता ठाकुरिया सहित 15 पंचों का निर्विरोध निर्वाचन कराने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है। योगेश शुक्ला की पूर्व उनके दादा रनई स्व. हनुमान प्रसाद शुक्ला एवं पिता स्व. बिजेंद्र प्रसाद शुक्ला भी जब रनई जमींदार हुआ करते थे तभी से रनई ग्राम पंचायत में आम सहमति से सभी को निर्विरोध निर्वाचित किया जाता था कोई भी प्रत्याशी किसी के विरोध में चुनाव लड़ने के लिए आगे नहीं आता था आज भी यह परंपरा कायम है और नई जमीदार के रूप में योगेश शुक्ला अपने शानदार व्यक्तित्व और व्यवहार की वजह से 2025 में भी ग्राम पंचायत रनई के पंच, सरपंच का निर्विरोध हुआ है जो जो संभवत पूरे हिंदुस्तान में एक मिसाल के साथ एक रिकॉर्ड भी है।
0 टिप्पणियाँ