डॉ. अशोक बिराजी के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित



नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट

चरचा कालरी......गत दिवस  क्षेत्रीय चिकित्सालय चर्चा के लोकप्रिय, सरल और मिलनसार: चिकित्सक डॉ. अशोक बिराजी  के चिरमिरी स्थानांतरण पर कोल माइन्स ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा क्षेत्रीय मुख्यालय बैकुंठपुर में एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। डॉ अशोक विराजी कॉल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन बैकुंठपुर क्षेत्र के सचिव पद पर  कार्य करते हुए अपनी बेहतर सेवाएं दी हैं इस अवसर पर बी.एन. झा मुख्य महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र, जितेंद्र कुमार सह क्षेत्र प्रबंधक चर्चा,अनिल कुमार सोनकपुरिया अध्यक्ष ऑफिसर्स एसोसिएशन बैकुंठपुर क्षेत्र ए .के.सिंह उपाध्यक्ष ,जी.पी .सोनी सह सचिव ,सुशील चौधरी ,एम .के. बेलदार सहित संगठन के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे 

डॉ. अशोक वीराजी ने कई वर्षों  तक क्षेत्रीय चिकित्सालय चर्चा में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कीं,गरीब मरीजों को उनसे बहुत अपेक्षाएं रहती हैं। उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में न केवल उत्कृष्ट कार्य किया, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाई। डॉ. वीराजी अपनी सहृदयता और सहयोग भावना के लिए क्षेत्र में विशेष रूप से प्रशंसित रहे।  

विदाई समारोह के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने डॉ. वीराजी को शाल श्रीफल व मोमेंटो देकर सम्मानित  कर उनके योगदान को याद करते हुए  प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाप्रबंधक बी.एन. झा ने कहा, "डॉ. वीराजी का यह योगदान हमारे क्षेत्र के लिए अद्वितीय है। उनकी सरलता और सेवा भावना हमेशा याद की जाएगी।"  डॉ. वीराजी ने इस अवसर पर अपने सहकर्मियों और क्षेत्रवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस क्षेत्र से जुड़ाव हमेशा उनके हृदय में रहेगा। उन्होंने सभी के सहयोग और स्नेह के लिए आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ