कोरिया बैकुण्ठपुर। हम सब प्रकृति को पूजने वाली परम्परा के अनुयायी हैं। हमारे पूर्वजों ने प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करने के लिए ही विविध पूजन और कर्म के साथ वृक्षों के पूजन की विधि को जोड़ा। इसके पीछे एकमात्र वैज्ञानिक आधार है कि ऑक्सीजन का एकमात्र संसाधन वृक्ष हैं और हम उनके बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। इसलिए इस परम्परा को बल देने के लिए देश के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस से एक पेड़ माँ के नाम अभियान शुरू किया गया है।
उक्ताशय के विचार पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधायक भरतपुर सोनहत श्रीमती रेणुका सिंह ने ग्राम रामगढ़ में व्यक्त किए। जिला स्तरीय शिविर में शामिल होने के लिए पँहुची विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने सबसे पहले ग्राम पंचायत रामगढ़ के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में अमरूद का एक पौधा रोपा। इस दौरान जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे। इसके अलावा वँहा उपस्थित सोनहत जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती लल्ली सिंह सहित अनेक जनपद पंचायत सदस्यों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान में पौधे लगाकर प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन के संकल्प को दोहराया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज कुमार जगत, कार्यक्रम अधिकारी प्रतीक जायसवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सरपंच और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ