नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
चरचा कालरी ......... कालरी क्षेत्र में देर रात आवारागर्दी करने वाले व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों की अब खैर नहीं है नागरिकों के द्वारा महाजन स्टेडियम , श्रम वीर स्टेडियम, रेलवे ग्राउंड सहित कई जगहों पर देर रात शराबियों के द्वारा उपद्रव करने की शिकायत की गई थी शिकायत मिलने पर चर्चा थाना के नव नव पदस्थ थाना प्रभारी प्रमोद पांडे ने इतवार की देर रात्रि हेलीपैड रेलवे स्टेडियम में औचक जांच की ,थाना प्रभारी गाड़ी में नीली लाल बत्ती जलाए बिना अचानक हेलीपैड पहुंचे उस समय वहां तीन-चार चक्का वाहन कुछ दूरी पर खड़े थे इसके साथ ही कुछ बाइक सवार भी मौजूद थे ,स्वाभाविक सी बात है ,देर रात सुनसान जगह पर वहां क्या हो सकता है यह सहज में समझा जा सकता है , थाना प्रभारी प्रमोद पांडे ने उन लोगों को समझाइसं देते हुए चेतावनी भी दी इसी क्रम में क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने हेतु चरचा कालरी क्षेत्र के व्यवसाईयों से रात्रि 10:30 बजे के बाद दुकान बंद करने का निवेदन किया उन्होंने कहा कि देर रात असामाजिक तत्व उपद्रव करते हैं इस हेतु यह जरूरी है कि स्थानीय जन सहयोग से बेहतर प्रयास किए जाएं
0 टिप्पणियाँ