कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल का पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन


कोरिया बैकुंठपुर। 6 अगस्त 2024 को संकुल केंद्र शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में आयोजित पालक_ शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन विद्यालय के ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री भैया लाल राजवाड़े, जिले के नवपदस्थ  कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉक्टर आशुतोष चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता, कृष्णबिहारी जयसवाल अध्यक्ष भाजपा जिला कमेटी कोरिया, अनीता तिवारी अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति कन्या बैकुंठपुर, श्रीमती धरमवती राजवाड़े सदस्य शाला विकास एवं प्रबंधन समिति कन्या शाला बैकुंठपुर, महेंद्र वैद सदस्य शाला विकास  एवं प्रबंध समिति कन्या बैकुंठपुर, व्ही. एम. भट्ट एवम् जय वाजपेई की  गरिमामई उपस्थित के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्प  गुच्छ  एवम् बैच लगाकर किया गया। 


नव पदस्थ कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में शिक्षक पालक आपसी सामंजस बनाते हुए बेहतर संवाद स्थापित कर बच्चों की सकारात्मक प्रगति तथा बच्चों के भविष्य की संभावनाओं का आकलन कर समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त रूप से सकारात्मक परिणामोनमुखी प्रयास किया जावे। जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा. आशुतोष चतुर्वेदी ने मेगा बैठक के सफल संपादन को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं के तहत अभियान की संपूर्णता पर विशेष जानकारी व निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने कोरिया जिले के समस्त संकुल केंद्रों में चल रही पालक शिक्षक मेगा बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि इस मेगा बैठक से पालक और शिक्षकों में बेहतर समन्वय स्थापित होगा, जिससे छात्राओं का शैक्षणिक स्तर बढ़ेगा और आशातीत परिणाम सामने आएंगे ।अपने उद्बोधन में कृष्णबिहारी जायसवाल भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित शिक्षा विभाग की इस मेगा बैठक से निश्चित रूप से सकारात्मक व गुणवत्तायुक्त परिणाम आएंगे। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनीता तिवारी ने सभी पालकों  व शिक्षकों को आपस में बेहतर सामंजस बनाते हुए  कार्य करने की बात कही गई ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बैकुंठपुर  व पूर्व कैबिनेट मंत्री भैया लाल राजवाड़े ने इस मेगा बैठक की अनिवार्यता बताते हुए पालकों को विशेष रूप से घर में प्रशिक्षण के दौरान बताए गए 12 बिंदुओं को ध्यान में रखकर अपने-अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से पढ़ने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। उन्होंने अपने अभावग्रस्त शैक्षिक जीवन के कुछ दृष्टांत बैठक के माध्यम से उपस्थित सभी सदस्यों के सामने रखे गए। साथ ही विद्यालय की छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर के समतलीकरण संबंधी आवेदन को स्वीकार कर शीघ्र  ही मैदान के समतलीकरण की बात कही। छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना के अंतर्गत कक्षा नवमी में अध्यनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ,पिछड़ा वर्ग व बीपीएल सामान्य वर्ग की छात्राओं को सरस्वती साइकिल का निःशुल्क वितरण क्षेत्रीय विधायक भैया लाल राजवाड़े द्वारा कलेक्टर कोरिया की उपस्थिति में किया गया । कार्यक्रम के अंत में संकुल प्राचार्य अमृतलाल गुप्ता द्वारा मंचासीन अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति द्वारा ही बच्चों के व्यक्तित्व का विकास किया जा सकता है। शासन के निर्देशानुसार विद्यालय में न्योता भोज का आयोजन किया गया ।उक्त मेगा बैठक में मास्टर ट्रेनर के रूप में भोलाराम साहू व अमृतलाल बैरागी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के व्याख्याता आर एल गौतम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अन्य विद्यालयों से आए सैकड़ो पालक शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ साथ कन्या शाला बैकुंठपुर के श्रीमती सी सिंह ,श्रीमती पी सिंह ,सुमन गुप्ता ,यस ए अली ,आर एल गौतम, ए शर्मा, वीरेंद्र कुमार सिंह,मीनाक्षी जायसवाल ,कविता सोनवानी ,के शिवहरे ,ज्योति पी जे नायर, जे दुबे , यस श्रीवास्तव ,विपिन कुमार मिश्रा , रीना जगत, अनुराधा सोनपाकर ,यन के दिवाकर ,फगनी बाई ,अल्फा बरवा,स्वीटी मिश्रा ,सुशीला मेरी, यन एल सोनी ,यस बानो, पी त्रिवेदी ,अनुश्री देव ,राकेश कुमार देवांगन ,विवेक कुमार पांडे, संजय कुमार यादव ,सुमन होता , योगेंद्र कुमार कुशवाहा,   आशीष चंदेल ,सोमेश कौशिक, सपना दुबे, नीलिमा गोयन ,घनश्याम ,विनीता कुजूर, शीलवंती सहित सभी प्राथमिकता क्रम में उपस्थित रहे और सभी का सहयोग सराहनी रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ