कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिले में सप्ताह भर से लगातार हो रही बारिश से स्कूल परिसर में पानी भर गया है। इससे बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी हो रही है। ग्राम पंचायत सलका में स्टेट हाईवे से लगे शासकीय आ.जा.क. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मेन गेट पर घुटने भर पानी भरने से स्कूल आने-जाने में बच्चों के कपड़े और जूते खराब हो रहे हैं।
बारिश से स्कूल में जलभराव की समस्या को लेकर शिक्षकों समेत स्थानीय ग्रामीणों ने भी शिक्षा विभाग से इसकी शिकायत करते हुए समस्या दूर करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल का गेट सड़क से नीचे होने के कारण वह गड्ढे में होने से यहां जलभराव की समस्या बन रही है। ऐसे में यहां मुरूम मिट्टी पाटने की आवश्यकता है। अत्यधिक बारिश से महलपारा स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल, ओड़गी छात्रावास, एमसीबी जिले के बरबसपुर स्कूल में भी जलभराव की समस्या बनी हुई है।
0 टिप्पणियाँ