स्वतंत्रता सप्ताह : 9 अगस्त से हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन घर-घर फहराएं तिरंगा ताकि देश भक्ति और ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि हो



कोरिया बैकुंठपुर / छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार जिले में भी 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत स्वतंत्रता सप्ताह 9 अगस्त से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 


हर घर तिरंगा’ भारत की आज़ादी के 77वें वर्ष के उपलक्ष्‍य में लोगों को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्‍साहित करने हेतु ‘आज़ादी के अमृत’ महोत्‍सव के तत्‍वावधान में चलाया जा रहा एक अभियान है। झंडे के साथ हमारा संबंध सदैव व्‍यक्तिगत की बजाए औपचारिक और संस्‍थागत रूप में अधिक रहा है। आज़ादी के 77वें वर्ष के दौरान एक राष्‍ट्र के रूप में झंडे को सामूहिक रूप से घर पर लाना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्‍यक्तिगत संबंध का प्रतीक है बल्कि यह राष्‍ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। यह पहल लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और भारत के राष्‍ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई है।


संस्कृति विभाग ने 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के दौरान तिरंगा यात्राएं, रैलियां, तिरंगा दौड़ और मैराथन, तिरंगा कॉन्स्टर्स, तिरंगा कैनवास, तिरंगा प्रतिज्ञा, सेल्फी, तिरंगा सम्मान व तिरंगा मेला का आयोजन करने हेतु जिला कलेक्टरों को दिशा-निर्देश दिया गया है।


कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कोरियावासियों से अपील की है  कि हर घर तिरंगा के तहत जिले के सभी नागरिक, राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराएं ताकि देश प्रेम व देश भक्ति की भावना विकसित हो व राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि हो।


इसी कड़ी में 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के तहत सरपंचों व पंचायत के अन्य सदस्यों, सार्वजनिक उपक्रमों, सामाजिक व निजी संगठनों, स्व-सहायता समूहों के सदस्यों, कर्मियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। हर शासकीय भवनों में तिरंगा फहराया जाएगा। वेबसाइट harghartiranga.com के माध्यम से लिंक कर सकते हैं।


जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने इस आयोजन के लिए जिला पंचायत के सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम व जिला खेल अधिकारी को सम्पूर्ण कार्यक्रम को बेहतर ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ