डाक चौपाल का भव्य आयोजन ...लाभान्वित हुए क्षेत्रवासी.... मात्र ₹800 में होगा 15 लाख का बीमा.... आधे घंटे में मिलेगा वाहन लोन....


नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट

 चरचा कालरी,,,,,नगर पालिका शिवपुर चर्चा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6 स्थित सामुदायिक भवन में डाक विभाग के द्वारा भव्य डाक चौपाल का आयोजन संपन्न किया गया।  जिसमें भारतीय डाक विभाग द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न  योजनाओं के बारे में सभी को अवगत कराया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेतराम रत्नेश मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुर चर्चा एवं विशिष्ट अतिथि  नीरज गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार  एवं भारतीय डाक विभाग की ओर से उप संभागीय निरीक्षक रोहित मिश्रा जी, शाखा प्रबंधक इंडियन पोस्टल पेमेंट्स बैंक  श्री आकाश बुधवानी जी, एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधि  शिवकुमार यादव,मेल ओवरसियर अनिल यादव , उप डाकपाल चरचा के पी दिवाकर सहित सहित पोस्ट ऑफिस के अभिकर्ता  दीपक गोप ,संतोष सिंह ,भोला मंडल, दिनेश वर्मा ,कमलेश गुप्ता एवं काफी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे अतिथियों के स्वागत उपरांत  डाक विभाग के द्वारा संचालित समस्त विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेत राम रत्नेश नेता  अपने संबोधन में कहा कि भारतीय डाक विभाग विगत कई दशकों से विगत  देश के शहरी क्षेत्र से लेकर दूरस्थ ग्रामीण अंचलों तक अपनी बेहतर सेवाएं दे रहे हैं भारतीय डाक विभाग गुणवत्ता और विश्वसनीयता का परिचायक है इनके माध्यम से निवेश करने पर आप सदैव सुरक्षित रहेंगे आशा है कि आप सभी इस चौपाल के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर निश्चित ही लाभान्वित होंगे। 

आधे घंटे में मिलेगा वाहन लोन...... जन चौपाल में उपस्थित एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए कहा कि इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक व एचडीएफसी बैंक के मध्य टाइअप  है इसके तहत  आधे घंटे की अवधि में ही वाहन ऋण स्वीकृत किए जाएंगे। 

मात्र 799 में 15 लाख का बीमा ,,,,,,डाक विभाग का पोस्ट पेमेंट बैंक आईपीपी एक विशेष सामूहिक दुर्घटना बीमा लेकर आया है जो बेहद  लाभकारी साबित हो रहा है  बीमा पॉलिसी में केवल 599 रुपए के प्रीमियर में विमित व्यक्ति का 10 लख रुपए एवं 799 में वार्षिक प्रीमियम पर 15 लाख रुपया का बीमा कवर प्रदान किया जाएग दुर्घटना मृत्यु होने पर 15 लाख  रुपए तक, स्थाई रूप से पूर्ण विकलांगता आशिक विकलांगता, अंग विच्छेद या पैरालिसिस होने पर ₹5, 10 लाख या 15 लख रुपए तक ओपीडी के लिए ₹50000 तक अस्पताल में भर्ती होने पर ₹100000 तक का दावा किया जा सकेगा यह पॉलिसी खासकर गरीब व मध्यवर्ग के लिए बेहद फायदेमंद है जो महंगे हेल्थ इंश्योरेंस नहीं ले सकते। 

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट ,,,,,,डाक विभाग के द्वारा जारी महिला सम्मान  सेविंग सर्टिफिकेट जिसके तहत भारत की महिलाएं ₹10000 से लेकर अधिकतम ₹200000 तक 2 साल के लिए फिक्स कर सकती हैं जिस पर विभाग द्वारा 7:30 प्रतिशत  ब्याज देय होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ