आम बागवानी के हितग्राहियों का एकदिवसीय भ्रमण


कोरिया बैकुंठपुर।  वाटर संस्था के द्वारा अंधेरी हिलफे के सहयोग से  किसानों के लिए एक दिवसीय आम बागवानी के प्रदर्शन भ्रमण का आयोजन मध्य प्रदेश के कोतमा अंतर्गत बसखली गांव में प्रगतिशील कृषक  स्वामी लाल एवं  शिवदास सिंह के बगान में किया गया। जिसमें बैकुंठपुर के  सोंस नरकेली एवं मुरमा क्लस्टर के 60 हितग्राही किसानों ने भाग लिया। जहाँ प्रतिभागियों ने आधुनिक बागवानी तकनीकों, उन्नत किस्मों, सिंचाई व्यवस्था, और कीट-प्रबंधन जैसे विषयों पर व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में  उमेश मौर्या, दीपक सकत एवं सूरज ने आम की किस्मों जैसे दशहरी, लंगड़ा, चौसा और अम्रपाली की विशेषताओं पर प्रकाश डाला  साथ ही, जैविक खाद, ड्रिप सिंचाई, रोग नियंत्रण व कटाई-छँटाई की विधियों का भी प्रदर्शन किया गया।

 उमेश मौर्या  ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि "ऐसे प्रदर्शन भ्रमण किसानों के लिए सीखने का उत्कृष्ट माध्यम हैं। इससे उन्हें नई तकनीकों को देखने और अपनाने की प्रेरणा मिलती है।"

कार्यक्रम के अंत में किसानों ने प्रश्नोत्तर सत्र में भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए। आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों ने आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ