रेलवे अंडर ब्रिज बंद होने से परेशान व्यापारी एवं नागरिक करेंगे आंदोलन .... जन आक्रोश चरम पर ....... एक महीने से बंद है चरचा का मुख्य मार्ग.....


नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट

कोरिया चरचा कालरी..... राष्ट्रीय राजमार्ग से चर्चा कॉलरी को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग जिसमें रेलवे अंडरब्रिज भी जाता है बीते एक माह से भी अधिक समय  से रेलवे  ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य करने के लिए बिना किसी सार्वजनिक सूचना के अचानक बंद कर दिया गया है इस मार्ग का बंद होना न केवल आम नागरिकों बल्कि भारी वाहनों की नियमित आवाजा वाले क्षेत्र के लिए गंभीर समस्या बन चुका है इस महत्वपूर्ण मार्ग के बंद होने से अब लोगों को चर्चा थाना के बगल से छठ घाट होते हुए चर्चा कालरी आना-जाना पड़ता है यह मार्ग छोटे वाहनों के लिए बनाया गया था किंतु भारी वाहनों के चलने की वजह से यह रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है इस मार्ग में कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं इतना सब कुछ होने के बावजूद रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी आंखें बंद किए हुए हैं उनसे हमेशा रटा रटाया जवाब मिलता है कि 10 दिनों में चालू हो जाएगा किंतु यह दस दिन कब पूरे होंगे वह यह नहीं बताते हैं, गौरतलब है कि रेलवे के द्वारा मिनट टू मिनट की मॉनिटरिंग करते हुए बहुत ही कुशलता पूर्वक कार्य किया जाता है किंतु चर्चा अंडर ब्रिज का काम पूरी तरह से इसके विपरीत है यहां ऐसा नहीं लगता कि यह रेलवे का काम चल रहा है ठेकेदार दूसरे जिले का है इसकी वजह से उसे किसी प्रकार की परेशानी नहीं है,परेशानी तो चर्चा के हजारों नागरिकों को है जिनको इसी रास्ते से प्रतिदिन आवागमन करना रहता है। 

         रेलवे की मनमानी व एक महीने से भी ज्यादा समय से आवागमन की गंभीर समस्या के प्रति चर्चा के व्यापारियों और नागरिकों का आक्रोश चरम पर है स्थानीय व्यापारियों व नागरिकों ने निर्णय लिया है की यदि शीघ्र ही अंडर ब्रिज का रास्ता चालू नहीं किया गया तो एक बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी रेलवे विभाग और संबंधित ठेकेदार की होगी। 


छठ घाट रास्ता बनाने की जिम्मेदारी रेलवे की....... चर्चा कालरी के मुख्य मार्ग अंडर ब्रिज के रास्ते को रेलवे द्वारा कई बार बंद कर दिया गया है ऐसी स्थिति में वैकल्पिक मार्ग देना भी रेलवे की जिम्मेदारी है वर्तमान में एक महीने से भी अधिक समय से बंद अंडर ब्रिज रास्ते की वजह से लोगों को छठ घाट के रास्ते चर्चा आवागमन करना पड़ता है यह मार्ग बहुत ही सकरा है और बड़ी गाड़ियों के चलने की वजह से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है इस मार्ग के क्षतिग्रस्त होने का जिम्मेदार रेलवे विभाग है , क्षतिग्रस्त मार्ग के प्रति रेलवे विभाग की जिम्मेदारी बनती है कि इस वैकल्पिक मार्ग को सुव्यवस्थित ढंग से बनवाए जिससे बड़े वाहन भी आसानी से इस रास्ते से गुजार सकें और स्थानीय नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।  

थाना प्रभारी ने जताई नाराजगी...... लगभग 25000 की जनसंख्या वाले नगर पालिका शिवपुर चर्चा क्षेत्र के आवागमन के मुख्य मार्ग को विगत 1 माह से भी अधिक समय से रेलवे ठेकेदार के द्वारा बंद कर दिए जाने से स्थानीय जन आक्रोश को देखते हुए थाना प्रभारी प्रमोद पांडे ने संबंधित ठेकेदार को अति शीघ्र रोड प्रारंभ करने का निर्देश दिया अन्यथा उचित कार्यवाही की जावेगी विदित हो कि रेलवे ठेकेदार द्वारा रोड बंद करने की सूचना की अवधि कई दिनों पूर्व पूर्ण हो चुकी है इसके बावजूद  ठेकेदार के द्वारा रोड प्रारंभ नहीं किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ