नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
कोरिया चरचा कालरी..... नगर पालिका शिवपुर चर्चा के पदाधिकारी के द्वारा स्थानीय श्रमवीर स्टेडियम में आयोजित प्रेसिडेंट कप चर्चा प्रीमियर लीग' डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान पर्यावरण संरक्षण व पर्यावरण जागरूकता की सराहनीय पहल पालिका अध्यक्ष अरुण जायसवाल के द्वारा किया गया, क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मैच के दौरान पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने की एक अनूठी पहल करते हुए पालिका अध्यक्ष द्वारा अतिथियों ,खिलाड़ियों ,खेल प्रेमियों एवं दर्शकों को सम्मान स्वरूप सौ फलदार पौधे दिए गए इस अवसर पर अध्यक्ष अरुण जायसवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को हरिहर प्रदेश बनाना है इस क्रम में हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाए और उनका संरक्षण भी करें।
"पर्यावरण की सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। यदि हर नागरिक सिर्फ तीन पौधे लगाए और उन्हें जीवित रखे, तो हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हराभरा और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित कर सकते हैं।"उन्होंने यह भी आग्रह किया कि लोग न केवल स्वयं पौधे लगाएं, बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें ताकि यह अभियान जन-आंदोलन का रूप ले सके।खेल और समाज सेवा का मेल बहुत ही प्रेरणादायक हो सकता है। जैसे मैदान में टीम भावना जरूरी है, वैसे ही समाज में भी एकजुट होकर हमें प्रकृति की रक्षा करनी होगी।"
प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल मैच वार्ड क्रमांक वार्ड क्रमांक 15 के बीच बहुत ही रोमांचक प्रवाह संघर्षपूर्ण मैच खेला गया निर्धारित 15 ओवर में वार्ड क्रमांक 8 की टीम ने 116 रन बनाए इसके पश्चात वार्ड क्रमांक 15 की टीम के खिलाड़ी संस्कार शर्मा ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन करते हुए छह छक्के वह पांच चौक पांच चौका लगाते हुए अपने टीम के लिए शानदार 64 रनों का याद योगदान दिया वार्ड क्रमांक 15 की टीम ने 117 रन बनाकर यह मैच छह विकट से जीता इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संस्कार शर्मा को दिया गया , मैच के निर्णायक मेहताब और पुरन रहे सेमी फाइनल मैच में मुख्य अतिथि हेमसागर यादव , नीरज गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह प्रकाश शर्मा, अंकित अग्रवाल ,पार्षद संजय देवांगन, कुंडल सायं, बद्री प्रसाद ,रामाधार सहित काफी संख्या मेख़ेल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे।
इस आयोजन में खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और पौधारोपण की इस पहल की सराहना की। टूर्नामेंट के आयोजकों ने भी इसे एक उदाहरण बताते हुए भविष्य के आयोजनों में इस तरह की समाजिक गतिविधियों को शामिल करने की प्रतिबद्धता जताई।पर्यावरण के संरक्षण और खेल भावना के संगम ने इस टूर्नामेंट को एक यादगार सामाजिक संदेश के साथ नया आयाम प्रदान किया।
0 टिप्पणियाँ