अमराई की छांव में गूंजा सुशासन का स्वर समाधान शिविर में मंत्री श्री राम विचार नेताम पहुंचे, महिलाओं के उत्पाद खरीदे और नवाचारों की सराहना की स्वास्थ्य जांच, प्रमाण पत्र, पौधा वितरण, आयुष्मान कार्ड और किसानों को दी गई सामग्री मिलेट्स, लीची और स्व-सहायता समूह के उत्पादों को मंत्री ने बताया भविष्य का रास्ता


कोरिया बैकुंठपुर / बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के ग्राम मनसुख में सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत अमराई की छांव में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रदेश के केबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री  रामविचार नेताम विशेष रूप से उपस्थित हुए।

मंत्री श्री नेताम ने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों विशेष चावल, सोनहनी शहद, कोरिया मोदक लड्डू आदि को खरीदा और स्वादिष्ट भोजन पर 1000 रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया। उन्होंने लीची और खरबूजे की गुणवत्ता की भी सराहना की।

मंत्री श्री नेताम ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय की सरकार पूरी कर रही है। 18 लाख आवासों की स्वीकृति, किसानों को 3100 प्रति क्विंटल धान मूल्य और महतारी वंदन योजना के अंतर्गत महिलाओं को हर माह 1000 रुपए की आर्थिक सहायता जैसे कदमों का उल्लेख किया।

उन्होंने मिलेट्स (कोदो, कुटकी, रागी) की खेती, जल संरक्षण और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि परंपरागत कृषि की ओर लौटना ही भविष्य का रास्ता है। धान के अलावा दलहन, तिलहन, सब्जियां व मिलेट्स को ज्यादा से ज्यादा लगाने की अपील की।मंत्री ने अधिकारियों से भी आग्रह किया कि वे योजनाओं को आमजन तक पहुँचाकर जिले को नई पहचान दें।


शिविर में ग्रामीणों को प्रमाण पत्र, किसान पुस्तिका, चेक, आयुष्मान कार्ड, व्हील चेयर एवं अन्य हितग्राही सामग्री वितरित की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। 

समाधान शिविर में बैकुण्ठपुर विधायक  भईया लाल राजवाड़े, कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक  रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अध्यक्ष  मोहित पैकरा एवं उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ