कोरिया बैकुंठपुर । स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन द्वारा एससीईआरटी छत्तीसगढ़ के सहयोग से “शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के उपयोग” पर एक संवादात्मक कार्यशाला का आयोजन 21 मई को डाइट कोरिया, बैकुंठपुर में किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य प्री-सर्विस टीचर्स (PSTs) को 21वीं सदी की डिजिटल क्षमताओं से लैस करना था। इस अवसर पर 85 प्री-सर्विस टीचर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में डाइट प्राचार्य एस. एल. सोनवानी, पीएसटीई प्रभारी अनिल बंजारें, तथा कर्तिकेय शर्मा एवं शैलेन्द्र गुप्ता उपस्थित रहे। सभी ने शिक्षण के क्षेत्र में उभरती तकनीकों को अपनाने के महत्व पर बल दिया।
इस कार्यशाला का संचालन एडइंडिया फाउंडेशन से हिमांशु राजमाने ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को ChatGPT, Gemini, Meta AI, Perplexity, Microsoft CoPilot, InVideo और Canva AI जैसे प्रमुख एआई प्लेटफॉर्म्स से परिचित कराया। कार्यशाला के दौरान PSTs ने स्पष्ट और संदर्भयुक्त प्रॉम्प्ट्स लिखने की तकनीक सीखी, जिससे वे शिक्षण से जुड़े विभिन्न कार्यों जैसे रोल-प्ले स्क्रिप्टिंग, कहानियाँ लिखना, प्रश्नपत्र और वर्कशीट बनाना, नारे गढ़ना, और माता-पिता, सहकर्मियों व अधिकारियों के साथ प्रभावी संवाद स्थापित करना सीख सके। साथ ही, उन्होंने एआई का उपयोग करके नए विचारों पर मंथन करने और मौजूदा शिक्षण रणनीतियों का मूल्यांकन करना भी सीखा।
एक प्रतिभागी PST ने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैं सोचता था कि एआई बहुत जटिल होता है, लेकिन इस सत्र ने इसे बहुत ही सरल और उपयोगी बना दिया। अब मैं आसानी से वर्कशीट तैयार करने या गतिविधियों के लिए नए विचार प्राप्त करने के लिए ChatGPT जैसे टूल्स का उपयोग कर सकता हूँ। यह मेरे आने वाले इंटर्नशिप के लिए ही नहीं, बल्कि भविष्य में शिक्षक बनने पर भी काफी मददगार रहेगा।” सत्र के दौरान सभी प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी और सकारात्मक प्रतिक्रिया कार्यशाला की प्रासंगिकता और उपयोगिता को दर्शाती है।
स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़ राज्य के प्री-सर्विस टीचर्स के शैक्षिक कौशल संवर्धन हेतु इस प्रकार के नवाचारपूर्ण और व्यावहारिक प्रशिक्षणों के माध्यम से अपना सतत प्रयास जारी रखे हुए है, जिसमें वह SCERT और राज्य के DIETs के साथ मिलकर कार्य कर रहा है।
0 टिप्पणियाँ