कोरिया बैकुंठपुर। 25 अप्रैल को शासकीय प्राथमिक शाला चेर में अंगना में शिक्षा, स्मार्ट क्लास का उद्घाटन, सम्मान समारोह एवं न्योता भोजन का आयोजन किया गया जिसमें जिला सहायक संचालक प्रकाश तिवारी एम.आई.एस. प्रशासक विनय मोहन भट्ट विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवेश जायसवाल एपीओ बृजराज गिरी जी के कर कमलो से स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया जिसमें स्मार्ट टीवी के द्वारा बालवाड़ी तथा शाला के विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा इसके पश्चात शाला में पार्षद मत से लगभग दो लाख का मरम्मत कार्य कराया गया थ।
इससे चेर वार्ड पार्षद श्रीमती बॉबी एवं पूर्व एल्डरमैन रामायण, को श्रीफल एवं साल देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के दौरान पूर्व एल्डरमैन द्वारा वक्तव्य दिया गया उनके द्वारा बताया गया कि इसी शाला से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त किये हैं और शाला के लिए कुछ कर पा रहे हैं ओ उनके लिए गौरव का विषय है और सदैव शाला के लिए कुछ भी कार्य हो हर सम्भव प्रयास करते रहेंगे वे वक्तव्य देते देते भावुक भी हो गए थे शाला परिवार उनका हृदय से उनका आभार प्रकट करता है इसी कार्यक्रम के तहत सहायक संचालक श्री तिवारी जी द्वारा शाला में किए गए उत्कृष्ट कार्य की सराहना किये तथा ऐसे ही कार्य होता रहे जन सहयोग से इसके लिए प्रोत्साहित किये इसी तारतम्य में भट्ट सर , देवेश जायसवाल सर एवं गिरी सर भी उत्साह वर्धक उद्बोधन दिए कार्यक्रम का सफल आयोजन शाला के प्रधान पाठक श्रीमती फुलेश्वरी देवी भगत , शैक्षिक समन्वय सुदीप चौबे एवं सहायक शिक्षक कीर्ति सोनी द्वारा किया गया कार्यक्रम में विशेष सहयोग शैक्षिक समन्वयक श्री शेर मोहम्मद रोशन , रवि बैगा(स.शि.) एवं रामसजीवन साहू (प्र.पा.) का रहा आज कार्यक्रम में अली अहमद, दुर्गा तिवारी ,जन समुदाय एवं विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे।
शैक्षिक समन्वय सुदीप चौबे के विशेष प्रयास से संकुल केंद्र महलपारा "अ" के अंतर्गत समस्त शालाओं में स्मार्ट क्लास प्रारंभ कर दिया गया है सभी शालाओं में प्रोजेक्टर एवं स्मार्ट टी. वी. के माध्यम से कक्षाएं प्रारंभ कर दी गई है।
0 टिप्पणियाँ