शासकीय प्राथमिक शाला फाटपानी ने मनाया पढ़ई तिहार


कोरिया बैकुंठपुर। विकास खण्ड बैकुण्ठपुर कोरिया के जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गुप्ता निर्देशन में संकुल सारा के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला फाटपानी में अंगना मा  शिक्षा के तहत पढ़ई तिहार बड़ी धूमधाम आगाज के साथ मनाया गया जिसमें बच्चों का शारीरिक का भावनात्मक शैक्षिक विकास किस तरह से अपने बच्चों को अपने घर में ही शिक्षा कैसे देनी है श्रीमती शिल्पी एवं श्रीमती शीतल खरे शिक्षिकाओं के द्वारा गतिविधि कराते हुए उपस्थित माता को बताया गया साथ ही अपने घर के सामग्री को TLM के रूप में उपयोग करते हुए बच्चों को उसके बारे में विभिन्न प्रकार से परिचित कर गणितीय कौशल, भाषायी कौशल का विकास कर सकते हैं। 

      गतिविधियों में शारीरिक विकास के अंतर्गत बच्चों से  सीधी रेखा  , टेढ़ी मेढ़ी रेखा पर ,पुस्तक सर पर रख कर रेखा पर संतुलन बनाकर चलवाया गया, बौद्धिक विकास के एक जैसे वस्तुओं को अलग करना,रंग पहचान, वर्गीकरण,क्रम से लगाना आदि गतिविधियां करवाई गई।  माताओं को सपोर्ट कार्ड भी प्रदान किया गया जिससे माताएं अपने अपने घरों में बच्चों से ये सारी गतिविधियाँ करवा सकें।  माताए घर में गुरु के रूप में बच्चों की शिक्षा घर से ही प्रारंभ करें जिससे बच्चों का बौधिक स्तर का विकास हो सके पढ़ाई पढ़ाई तिहार का आमंत्रण स्कूल के प्रधान पाठक शिक्षिका एवं उपस्थित बच्चों ने बैंड बाजे गाजे के साथ पालकों के घर घर जाकर माताओं को आमंत्रण किया इस पढ़ई तिहार में लगभग  25 माताएं उपस्थित थीं । संस्था के प्रधान पाठक अशोक लोधी ने कहा प्रथम गुरु आप हैं आप शिक्षक की भूमिका निभाते हुए अपने घरों में बच्चों को शैक्षिक गतिविधियों से जोड़े ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ