नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
चरचा कालरी......अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब्स ऑफ इंडिया की चरचा शाखा अपराजिता वी क्लब द्वारा साकेत सदन भवन में नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के पश्चात मुख्य अतिथि संस्था की जिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता फरमानिया , विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े, श्रीमती उर्मिला मांडवी, श्रीमती पम्मी अरोड़ा, श्रीमती गीता शुक्ला, पूर्व नपाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष श्रीमती लालमुनि यादव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्रीमती दीपा विश्वकर्मा, कार्यक्रम के अध्यक्ष झुमुर डे का स्वागत पुष्पगुच्छ से संस्था की सदस्यों के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे सुमधुर गीत संगीत की प्रस्तुति दी गई, साथ ही समाज में जागरूकता लाने वले मार्मिक नाटक का सफल मंचन भी किया गया। कार्यक्रम मे स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, सुरक्षा व विभिन्न क्षेत्र मे विशिष्ट योगदान देने वाली महिलाएं श्रीमती अंजलि सिंह, श्रीमती आराधना, श्रीमती ताहिरा, श्रीमती पाल, श्रीमती बीना सिंह, श्रीमती सुमन एक्का, श्रीमती सरस्वती राजवाड़े, श्रीमती नीलम सोनी, श्रीमती संतरा, श्रीमती रानी ,श्रीमती मोनिका विश्वास श्रीमती बैसाखी डे सहित लगातार तीन नेशनल फुटबॉल गेम्स मैं छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाली चर्चा की युवा फटबॉल खिलाड़ी कुमारी पूजा एवं शीतल को सम्मानित किया गया कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में चर्चा क्षेत्र में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली हिंद विद्यालय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल की मेधावी छात्रा नूरी सबा एवं कक्षा 12वीं की पीहू राव को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर वी क्लब्स की जिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता फरमानिया ने कहा कि आज के सम्मान समारोह में हम उन महिलाओं को सम्मानित कर रहे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत ,संघर्ष और आत्मविश्वास से समाज को नई दिशा दी है यह महिलाएं न केवल हमारे प्रेरणा स्रोत हैं बल्कि आने वाली पीढियो के लिए आदर्श हैं संघर्ष की राह में आने वाली हर कठिनाई को पार कर करते हुए इन्होंने सिद्ध कर दिया है कि अगर नारी ठान ली तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।
नारी सृष्टि की अनुपम कृति है नारी सशक्तिकरण को सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं रखना चाहिए बल्कि इससे हमारे व्यवहार और सच में उतरना चाहिए चर्चा क्षेत्र की वी क्लब की सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को मैं बधाई देना चाहूंगी उन्होंने कम समय पर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है उद्बोधन के क्रम में नगर पालिका शिवपुर चर्चा के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लाल मुनि यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि नारी शक्ति का अर्थ केवल शारीरिक सामर्थ नहीं बल्कि उनके साहस, धैर्य और आत्म बल से है, एक नारी के अंदर एक मां की ममता, एक बहन का स्नेह, एक बेटी का आदर और एक पत्नी का समर्पण होता है वह न केवल परिवार की धूरी होती है बल्कि समाज की सशक्त निर्माता भी होती है, देश में आधी आबादी महिलाओं की है जो समुचित विकास में अपना अभूतपूर्व योगदान दे रही हैं, मैं सभी मातृ शक्तियों को नमन करती हू, हमारा देश महान है ,कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली सभी बहनों को उनके अद्वितीय योगदान के लिए दिल से बधाई देती हूं आपका समर्पण और परिश्रम हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है, हमें आप पर गर्व है
*आंखों से छलके आंसू*...... नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम के दौरान हिंद विद्यालय इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल की छात्राओं के द्वारा बच्चियों की शिक्षा जागरूकता के महत्वपूर्ण विषय से संबंधित मार्मिक नाटक का मंचन इतने कुशल तरीके से किया गया कि उपस्थित अतिथियों एवं विशिष्ट जनों सहित सभी महिलाओं की आंखों की आंसू छलक पड़े इस नाटक की सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की ,इस नाटक में एक रूढ़िवादी पिता अपनी बच्ची को पढ़ने नहीं देता है कम उम्र में उसकी शादी कर देता है और बाद में वही लड़की संघर्ष करते हुए डॉक्टर बनती है और अपने बीमार पिता का इलाज स्वयं करती है जब उसे रूढ़िवादी पिता को पता चलता है कि उसकी बेटी ने हीं उसका इलाज कर जान बचाई है तब वह पिता अपने किए के पछतावे से शर्मिंदा होते हुए अपनी बेटी से बार-बार माफी मांगता है।
नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम के अंत में संस्था की अध्यक्ष झुमुर डे ने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्यों ने होली के गाने पर झूम कर नाचते हुए अपनी-अपनी खुशी और अभिव्यक्ति का इजहार किया कार्यक्रम के साथ होली की शुरुआत हो गई कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु झुमुर डे, शिल्पा शर्मा ,नीलम सिंह, नम्रता सिंह ,कविता मंडल विश्वास, खुशबू सिंह ,शबनम ,ऋचा श्रीवास्तव ,निशांत खान ,सरिता श्रीवास्तव, प्रेमनील पासवान, रूपा विश्वकर्मा ,प्रिया शर्मा, सरिता, किरण आदि विशेष रूप से सक्रिय थी।
0 टिप्पणियाँ