जिले के मेधावी छात्र छात्राओं को दी गई ₹8,25,000 की प्रोत्साहन राशि .... एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र का अभिनव पहल...... शिक्षा के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर दे रहे योगदान........



नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट

चरचा कालरी........ एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र द्वारा अपने सामाजिक दायित्व निर्वहन( C.S.R) के अंतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2023 -24 की अवधि में कोरिया जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में विशिष्ट एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 161 मेधावी छात्र छात्राओं को 8,25000 की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण  मुख्य अतिथि श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी कलेक्टर कोरिया, विशिष्ट अतिथि जितेंद्र कुमार जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया, एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष बीएन झा मुख्य महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र के द्वारा किया गया इस अवसर पर बैकुंठपुर क्षेत्र के सभी  विभागाध्यक्ष ,श्रम संघ पदाधिकारी सहित काफी संख्या में बच्चे और  उनके अभिभावक उपस्थित थे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस  महत्वपूर्ण कार्यक्रम मे उपस्थित सभी बच्चों को बहुत-बहुत बधाई ,आज यहां प्रत्येक बच्चे को दी जाने वाली  ₹5000 की  राशि आपकी शिक्षा के विकास में कोई बड़ा योगदान नहीं होगा, किंतु यह प्रोत्साहन आपके जीवन के लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन है ,क्योंकि एक मंच में जब आप प्रोत्साहित होते हैं तो आपकी इच्छा और प्रबल हो जाती है कि और अच्छा करें, इससे भी आगे बढ़े एसईसीएल  बैकुंठपुर क्षेत्र बधाई का पात्र है जिन्होंने इतनी भारी संख्या में बच्चों को हजारों रूपयो की प्रोत्साहन राशि देकर प्रोत्साहित करने का सराहनीय कार्य किया है निश्चित रूप से यह एक अभिनव पहल है एसईसीएल  के द्वारा विभिन्न कोचिंग योजनाओं के माध्यम से बहुत सारी शिक्षा सुविधा पठन  पाठन हेतु दी जा रही हैं आज इस कार्यक्रम में बच्चियों की संख्या काफी ज्यादा है मैं आपको अपनी एक बहुत ही पसंदीदा कविता जिसका शीर्षक *क्योंकि मैं लड़की हूं मुझे पढ़ना है* सुना रही हूं इस कविता को मैं जब भी पढ़ती हूं तो मुझे यह लगता है कि मैं स्कूल की बच्ची हूं और मुझे और बहुत ज्यादा आगे बढ़ाना है आप सभी बच्चों को पीछे नहीं रहना है समाज में अपना स्थान  सुस्थापित करना है यह आपकी प्रतिज्ञा और सबसे बड़ा सपना होना चाहिए , महाप्रबंधक झा साहब ने एक बहुत अच्छी बात कही की एक अच्छा इंसान बनना उतना जरुरी है जितना आपको अपना कैरियर  बनाना जरूरी लगता है ,मुझे उम्मीद है कि अपने भविष्य को संवारने के लिए और इस समाज का भविष्य बदलने के लिए आगे बढ़कर कार्य करेंगे। 

     कार्यक्रम में बैकुंठपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक बी.एन .झा ने कहा कि एसईसीएल सिर्फ कोयला उत्पादन ही नहीं करता अपितु दिल से समाज को जोड़ता है, हम आपके घर तक ईंधन और बिजली पहुंचाते  हैं बल्कि हम आपके समाज को आगे बढ़ने का रास्ता भी बताते हैं, भारत को विकासशील नहीं बल्कि अग्रणी विकसित देश बनाना है इस क्रम में पिछले वर्ष के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने का आज अवसर मिला है जिसमें 161 बच्चों को 5000 की प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के क्रम में  बैकुंठपुर क्षेत्र की महिला मंडल भी प्रति वर्ष बोर्ड के टॉपर बच्चों को प्रोत्साहित करती है  एसईसीएल सिर्फ अपने कार्य क्षेत्र ही नहीं अपितु अपने समीप  क्षेत्र में भी शिक्षा के बेहतर विकास हेतु समर्पित है इस क्रम में समस्त क्षेत्र व उसके आसपास के क्षेत्र के प्रतिभाशाली बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु चयनित कर उन्हें निशुल्क आवास व कोचिंग सुविधा प्रदान की जाती है पिछले वर्ष 6 बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु चयनित किया गया था जिन में से चार बच्चे मेडिकल लाइन में गए हैं इस वर्ष भी 6 बच्चों का चयन किया गया है इसी क्रम में फैशन डिजाइनिंग का 12 माह का निशुल्क कोर्स इंदौर में दिया जाएगा जो बच्चे यह कोर्स करना चाहते हैं वह आवेदन कर सकते हैं  कोरबा में सीपेट के माध्यम से 6 महीने का निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें प्लास्टिक उद्योग से संबंधित प्रशिक्षण होता है इसके माध्यम से भी रोजगार सृजन के अवसर मिलते हैं हम निरंतर शिक्षा के विकास हेतु प्रतिबद्ध हैं किंतु स्थानीय अवसर पर बच्चे रुचि नहीं ले रहे हैं जो बेहद सोचनीय है राष्ट्र को विकसित देश बनाने में आपका अहम योगदान होना चाहिए। 

   

      कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आर. आर .आर. शुक्ला क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक ,अतुल गुप्ता ऑफिस सुपरीटेंडेंट ,गौरव दुबे उप कार्मिक प्रबंधक विशेष रूप से सक्रिय थे कार्यक्रम में सफल मंच संचालन श्रीमती आराधना  सैमुअल के द्वारा किया गया। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ