नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
चरचा कालरी......... शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही द्विवेदी क्लासेस ने एक बार फिर अपनी सफलता का परचम लहराया है। फरवरी में आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा 2025 में इस शैक्षणिक संस्था के संचालक विजय द्विवेदी एवं आकाश द्विवेदी के मार्गदर्शन में संस्था के 6 छात्र अनन्या कुजूर पिता अमित कुजूर, अनंत टोप्पो पिता प्रकाश टोप्पो, नीलम राजवाड़े पिता रमेश चंद्र राजवाड़े ,नमन साहू पिता संत कुमार साहू, दिशा लहरे पिता प्रमोद कुमार लहरे, चंद्रहास पैकरा पिता जितेंद्र कुमार सफल हुए हैं। विदित हो कि कोरिया एवं एमसीबी जिले में मात्र एक जवाहर नवोदय विद्यालय है जिसमें 80 सीट है जिसमें 75% ग्रामीण क्षेत्र के लिए व तीन प्रतिशत दिव्यांग छात्रों के लिए आरक्षित रहता है शहरी क्षेत्र के लिए मात्र 22% सीट है जवाहर नवोदय विद्यालय के 80 सीट के लिए प्रवेश हेतु लगभग 5500 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, छात्रों की इतनी भारी संख्या होने के कारण यह प्रतियोगी परीक्षा अत्यधिक कठिन रही।
ऐसा होता है परीक्षा पैटर्न.....
जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा 90 मिनट, की होती है, जिसमें छात्रों को 80 प्रश्नों, का हल करना होता है। जिसमें 40 प्रश्न बौद्धिक क्षमता के 20 प्रश्न गणित के व 20 प्रश्न अंग्रेजी के होते हैं परीक्षा हेतु निर्धारित समय के अनुसार छात्रों को औसतन हर मिनट एक प्रश्न हल करना पड़ता है, जिससे इसकी चुनौती और भी बढ़ जाती है। इसके बावजूद द्विवेदी क्लासेस के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया और जिले का नाम रोशन किया। विगत 10 वर्षों से प्रतिवर्ष संस्थान से कई बच्चे जवाहर विद्यालय परीक्षा में सफल हो रहे हैं इसके अतिरिक्त इस शैक्षणिक संस्था का सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में भी जबरदस्त उत्कृष्ट प्रदर्शन रहता है संस्थान की उत्कृष्ट शिक्षण प्रणाली और विद्यार्थियों की मेहनत ने इसे क्षेत्र का एक प्रमुख शैक्षिक केंद्र बना दिया है। संस्थान के इस सफलता पर विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों में उत्साह का माहौल है। यह उपलब्धि न केवल द्विवेदी क्लासेस बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।
0 टिप्पणियाँ