बोकारो और चरचा ने जीता मैच ......गोल्ड कप प्रतियोगिता का पांचवा दिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अशोक राजवाड़े और फैजल को.......



नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट

चरचा कालरी ............महाजन स्टेडियम में आयोजित 49 वा अखिल भारतीय सेशन स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन दो रोमांचक मैच खेले गए जिसमें पहला मैच जो कि इस प्रतियोगिता का चौथा मैच है एफ सी सुंदरगढ़ उड़ीसा व सेल बोकारो झारखंड की टीम के बीच खेला गया  सेल बोकारो की टीम शुरू से ही दबाव बनाए रखी और हाफ टाइम के पहले बोकारो की टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 11 फैजल ने शानदार मैदानी गोलकर अपनी टीम के लिए विजय अभियान की शुरुआत कर दी हाफ टाइम के पश्चात खिलाड़ी फैजल के द्वारा लगातार दूसरा गोल भी किया गया इससे बोकारो की टीम दो गोल की बढ़त में आ गई किंतु अंतिम समय में झारखंड के खिलाड़ी की गलती की वजह से उड़ीसा की टीम को पेनल्टी  किक मिला और इस सुनहरे अवसर को उसने इसे गोल में बदल दिया खेल समाप्त होने तक उड़ीसा की टीम दूसरा गोल नहीं कर सकी जिससे झारखंड की टीम 2-1 से विजय हुई   इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सेल बोकारो झारखंड की टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 11 फैजल को मुख्य अतिथि श्री एम  आर.मडावी खान सुरक्षा अधिकारी वी चंदन प्रसाद के द्वारा दिया गया इस खिलाड़ी ने अपना टीम को विजय दिलाने में दो महत्वपूर्ण गोल किए थे। 

वही दोपहर 3:30 बजे से प्रतियोगिता का पांचवा मैच मल्लापुरम फुटबॉल क्लब  कालीकट केरल और स्थानीय न्यू स्पोर्टिंग क्लब चर्चा के बीच प्रारंभ हुआ स्थानीय टीम के होने की वजह से हजारों की संख्या में दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहे मैच के हाफ टाइम तक दोनों ही  टीमों के द्वारा आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया गया किंतु गोल नहीं हो सका हाफ टाइम के पश्चात चर्चा की टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 11 ने शानदार गोल कर अपनी टीम को एक गोल की बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही इस प्रकार चर्चा की टीम 1 - 0 से विजई हुई इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चर्चा की टीम के खिलाड़ी अशोक राजवाड़े को मुख्य अतिथि अरुण जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका शिवपुर चर्चा के द्वारा दिया गया। 

आज के मैच का सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति के रियाज अहमद धर्मेंद्र सिंह अशोक निर्मलकर संदीप कुमार आदि विशेष रूप से सकरी थे वही ग्राउंड की व्यवस्था को सुचारू बनाने में प्रदीप मोहम्मद ताहिर सुनील बरला अब्दुल्ला रोशन आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ