नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
चरचा कालरी ..........अखिल भारतीय सेशन स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह एवं फाइनल मैच के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित चरचा कालरी के सेवानिवृत्ति कर्मचारी व वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी मोहम्मद खलील जी को मुख्य अतिथि आलोक कुमार महाप्रबंधक सिविल एवं वेलफेयर एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर एवं बी.एन झा मुख्य महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र के द्वारा सम्मानित किया गया विदित हो कि चरचा कालरी क्षेत्र में फुटबॉल का जुनून सर चढ़कर बोलता है वर्ष 1976 में तत्कालीन कालरी प्रबंधन द्वारा चर्चा की टीम को और भी मजबूत करने के लिए जशपुर के कई फुटबॉल खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था इस क्रम में बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी होने की वजह से वर्ष 1976 में चरचा कालरी प्रबंधन द्वारा मोहम्मद खलील अहमद जी को कालरी की नौकरी प्रदान की गई थी उस दौर में मोहम्मद खलील जी ने अखिल भारतीय स्तर पर चरचा कालरी की टीम से खेलते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और चरचा कालरी का नाम देश के खिलाड़ियों के लिए जाना पहचाना नाम हो गया फुटबॉल खिलाड़ी होने की वजह से वह फाइनल मैच देखने पहुंचे और जैसे ही आयोजन समिति को पता चला उन्होंने मंच पर बुलाकर उन्हें सम्मानित किया बैकुंठपुर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक बयान जाने कहा कि हम सिर्फ खेल आयोजन ही नहीं करते बल्कि इस खेल से जुड़े लोगों व वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान भी करते हैं चरचा कालरी के फुटबॉल खेल के इतिहास में खलील बाबू का बहुत बड़ा योगदान रहा
0 टिप्पणियाँ