नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
कोरिया चरचा कॉलरी..... महाजन स्टेडियम में आयोजित 49 वा अखिल भारतीय सेशन स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के आठवे दिन रविवार को टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा (छत्तीसगढ़) और सशस्त्र सुरक्षा बल सिलिगुड़ी (पश्चिम बंगाल) के बीच खेला गया।
इस,मैच के मुख्य अतिथि डीएसपी श्याम मधुकर, आर आई नितीश नायक, खान सुरक्षा अधिकारी एम आर मांडवी, जीएम गुप्ता, डॉ राजेंद्र बंसरिया, थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत कराई।मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया, मैच प्रारंभ के 10 मिनट में सिलिगुड़ी पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी जर्सी नंबर 12 रंदीप दास ने शानदार गोल कर 1-0 से बढ़त बनाया। न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा टीम ने लगातार दबाव बनाकर गोल करने का प्रयास करता रहा परंतु सिलिगुड़ी टीम के गोलकीपर ने सूझबूझ के साथ गोल रोकने में सक्षम रहा। मध्यांतर के पूर्व न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा को गोल करने का एक शानदार सुनहरा अवसर मिला जिसे चरचा टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 16 नितेश कुमार ने गोल कर टीम को बराबरी पर खड़ा कर दिया। मध्यांतर तक दोनों ही टीम न 1-1 कि बराबरी पर रही मध्यांतर के पश्चात न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा को कई मौका मिला परन्तु दुसरा गोल करने से चुकते रहे।सीमा सुरक्षा बल सिलिगुड़ी (पश्चिम बंगाल) को दुसरा गोल करने करने का मौका मिला तो जर्सी नंबर 9 ने गोल कर 2-1 कि बढ़त बनाई और यह बढ़त अंत तक कायम रही। स्थानीय चर्च की टीम के मैच होने की वजह से इस रोमांचक मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मैदान पर मौजूद रहे फुटबॉल प्रेमी महिलाओं की संख्या दिन पर दिन बढ़ते जा रही है । मैच समाप्त होने के 5 मिनट पूर्व सिलीगुड़ी के जर्सी नंबर 9 के खिलाड़ी को मुख्य निर्णायक द्वारा रेड कार्ड दिखाकर बाहर किया गया। इसी के साथ सीमा सुरक्षा बल सिलिगुड़ी (पश्चिम बंगाल) ने 2-1 से न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस मैच के मुख्य निर्णायक दीपेश डे, भगवान राम, चंदन बेहरा, रूपेश कुमार सिंह और मैच कमिश्नर अनिल कचरे रहे। मैच समाप्ति पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सिलीगुड़ी टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 6 अभिमन्यु पाल को मुख्य अतिथि के हाथों दिया गया। मंच संचालन मोहम्मद रियाज के द्वारा किया गया।
सोमवार को होगा दो रोमांचक मुकाबला ...... प्रतियोगिता के नवें दिन सोमवार को पहला मैच एम ई जी बैंगलोर (कर्नाटक) और सेरसा खड़गपुर (पश्चिम बंगाल) के बीच दोपहर 1:30 से प्रारंभ होगा वही दुसरा मैच बैंक ऑफ़ बरोदा मुंबई (महाराष्ट्र) बनाम साउथ इस्ट सेंट्रल रेलवे नागपुर (महाराष्ट्र) के बीच दोपहर 3 बजे खेला जाएगा।
0 टिप्पणियाँ