कोरबा कोरिया / छत्तीसगढ़- कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने क्षेत्रीय विकास को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से कटघोरा-अंबिकापुर (NH-130) के चोटियां से बैकुंठपुर (NH-78) तक 75 किमी लंबे सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की है। उन्होंने सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर मांग की है।
कोरबा और बैकुंठपुर जिले छत्तीसगढ़ के प्रमुख औद्योगिक और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं। यहां आवागमन के लिए केवल सड़क मार्ग ही उपलब्ध है। इस मार्ग पर कई प्रमुख कोयला खदानें जैसे चोटियां कोयला खदान, रानी अटारी, विजयपुर खदान, और चिरमिरी कोयला खदान स्थित हैं। इन खदानों और औद्योगिक केंद्रों के कारण सड़क पर यातायात का दबाव अत्यधिक है, जिससे यह मार्ग खराब स्थिति में है।
इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा मिलने से क्षेत्र के लोगों और उद्योगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। यह मार्ग NH-130 और NH-78 के बीच एक कनेक्टिविटी कॉरिडोर का कार्य करेगा, जिससे औद्योगिक गतिविधियों और व्यापार को बल मिलेगा। साथ ही आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुगम आवागमन और जीवनस्तर में सुधार का लाभ मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ