बिना गारंटी के ऋण उपलब्ध कराने की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का मिल रहा है लाभ


कोरिया बैकुंठपुर। केंद्र सरकार द्वारा छोटे व्यवसायियो को उनके कारोबार के लिए सजकता से बिना किसी गारंटी के ऋण प्रदान करने के लिए संचालित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से नगर पालिका बैकुंठपुर में भी अपना छोटा व्यवसाय करने वाले हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि पीएम स्वनिधि योजना का क्रियान्वयन फुटकर दुकानदारों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन में हुए नुकसान एवं व्यवसाय को फिर से शुरू करने के लिए प्रारंभ की गई थी। इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स वाले छोटे व्यवसाय जैसे चाट ,फूलकी ,सब्जी ,फल दुकान मोची, ठेला लगाने वाले आदि के काम करने वाले  व्यवसायि लाभ उठा सकते हैं योजना के तहत ऐसे स्ट्रीट वेंडर को बैंक के माध्यम से क्रमशः 10 हजार से 20 हजार से एवं 50 हजार कम ब्याज दर पर ऋण राशि प्रदान की जाती है ।इस योजना के तहत नगर पालिका बैकुंठपुर अंतर्गत प्रथम डोज  पर कुल 240 लाभार्थियों को 24 लख रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई द्वितीय डोज अंतर्गत 66 लाभार्थियों को 13 लाख 20 हजार रुपए एवं तृतीय डोज अंतर्गत 16 लाभार्थियों को 8 लाख का ऋण राशि प्रदाय किया गया है । पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत लाभांवित हितग्राहियों को योजना से आगे बढ़ाते हुए उन्हें स्वनिधि से समृद्धि योजना अंतर्गत हितग्राही एवं उनके परिवार जनों की सामाजिक आर्थिक प्रोफाइलिंग का कार्य किया जा रहा है ।जिसके तहत हितग्राहियों को भारत शासन की 8 महत्वकांछी योजना से जोड़कर उन्हें लाभ प्रदान किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ