भारत रत्न व पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती मनाई गई


बैकुंठपुर कोरिया/जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में 05 सितम्बर 2024 (दिन गुरुवार) को द एकलव्य आईसेक्ट इंस्टीट्यूट स्कूलपारा बैकुंठपुर में अतिथि के द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,डायरेक्टर चंद्र प्रकाश राजवाड़े ने कहा कि भारत रत्न व पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी मशहूर शिक्षाविद और महान दार्शनिक थे। उन्होंने देश-विदेश में भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार किया। डॉ.राधाकृष्णन शिक्षा के बड़े पक्षधर थे। उनका मानना था कि पूरा विश्व ही एक स्कूल है। राधाकृष्णन का कहना था कि जहां कहीं से भी कुछ सीखने को मिले उसे अपने जीवन में उतार लेना चाहिए,राजवाड़े,इस अवसर पर लखमनिया राजवाड़े,शिक्षक मुरली प्रधान,शिक्षक जितेन सारथी,शिक्षिका आयुना बानो,शिक्षिका इशिका ठाकुर,शिक्षिका हीरमतीया मैडम,शिक्षक निलेश राजवाड़े,उत्तम प्रताप राजवाड़े,अतिथिगण मुख्तार अहमद,बृजवासी तिवारी,अजय सिंह,विकास श्रीवास्तव,संगीता राजवाड़े,लक्ष्मी सिंह रकीबा बेगम,असद खान,श्याम कुमार राजवाडे,धीरज सिंह सहित द एकलव्य आइसेक्ट की छात्रा एवं छात्राएं उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ