नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
चरचा कालरी........ आदि संस्कृति विकास समिति चरचा कालरी के तत्वाधान में लोक आस्था एवं लोक संस्कृति के महापर्व करमा महोत्सव का वृहद आयोजन स्थानीय श्रम वीर स्टेडियम के विशाल प्रांगण में किया गया करमा पर्व महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमलभान सिंह पूर्व सांसद सरगुजा कार्यक्रम के अध्यक्ष भैया लाल राजवाड़े विधायक बैकुंठपुर विधानसभा विशिष्ट अतिथि बीएन झा मुख्य महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र, कृष्ण बिहारी जायसवाल अध्यक्ष भाजपा कोरिया,श्रीमती रेणुका सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया, जितेंद्र कुमार क्षेत्र प्रबंधक चर्चा, श्रीमती वंदना राजवाड़े जिला पंचायत सदस्य कोरिया सौभाग्यवती खुसरो अध्यक्ष जनपद पंचायत बैकुंठपुर ,राजेश सिंह उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद शिवपुर चर्चा ,अरुण जायसवाल मंडल अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष शिवपुर चर्चा ,हीरा सिंह कार्मिक प्रबंधक हरेंद्र तिवारी कार्मिक प्रबंधक , पार्षद प्रदीप तिवारी ,लाल मोहम्मद ,कुमोद मिश्रा आदि की गरिमा में उपस्थिति में संपन्न हुआ इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन भी उपस्थित थे कार्यक्रम के प्रारंभ में बैगा रूप साय मरकाम के द्वारा कर्मदार पूजा पूजा अर्चना कर करम डार की स्थापना की गई एवं कर्म ही पूजा है के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई पूजा अर्चना के पश्चात अतिथियों के द्वारा दीप प्रचलित किया गया इसके पश्चात अंबिकापुर ,उदयपुर ,जसपुर आदि जगहों से आए हुए करमा नृत्य दलों के द्वारा लोक संगीत एवं लोक कला की विविध विधाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष भैया लाल राजवाड़े विधायक बैकुंठपुर ने कहा कि यह पर्व हमें कर्म की प्रधानता के बारे में बताता है हम जैसा कर्म करेंगे वैसा हमें फल मिलेगा इस पावन कार्यक्रम में उपस्थित अपार जन समुदाय इस महान पर्व के प्रति आस्था का प्रमाण है आयोजन समिति के सभी सदस्य पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं जो हमारी इस पुरातन कला और संस्कृति को जीवित रखे हुए हैं बल्कि उसे और बेहतर बनाने में लगे हुए हैं आप सभी के सहयोग के लिए मैं सदैव तत्पर हूं उद्बोधन के क्रम में महाप्रबंधक बी.एन झा ने कहा कि भादो महीना की एकादशी को इस महान पर्व को मनाया जाता है यह पर्व धर्म के प्रति लगाव ,समर्पण का प्रतीक है लोग अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं किंतु यह आयोजन के माध्यम से हम अपनी संस्कृति को पुन स्थापित कर रहे हैं हम सभी के लिए गर्व की बात है कि इतने इतने बृहद रूप से आयोजन का श्रेय चरचा कालरी को है कर्म के अनुरूप ही फल मिलता है यह पर्व कर्म की प्रधानता को महिमा मंडित करता है।
निरंतर आयोजन का 15 वर्ष...... आदि संस्कृति विकास समिति चर्चा के द्वारा वर्ष 2009 में पहली बार स्टेडियम परिसर में बृहद करमा पर्व मनाने की परंपरा की शुरुआत की गई और तब से यह आयोजन निरंतर आयोजित किया जा रहा है छत्तीसगढ़ में विशाल रूप में करमा पर्व महोत्सव मनाने की शुरुआत चरचा कालरी से हुई थी स्टेडियम परिसर में लगभग 10000 से भी अधिक लोगों की भीड़ इकट्ठी होती है जो रात भर लोक नृत्य के साथ करमा पर्व का आनंद लेते हैं और सुबह बैंड बाजे व मांदर की थाप के साथ नाचते हुए रैली के रूप में विसर्जन यात्रा निकाली जाती है जो छठ घाट में जाकर समाप्त हुई होती है इस वृहद समारोह के सफल आयोजन हेतु समिति के अध्यक्ष बिरजा भगत, हीरालाल कुर्रे, हिमसागर यादव, आनंद राजवाड़े ,राजेंद्र सिंह,गणेशाराम, जनक राम, राणा प्रताप जी , विश्वनाथ ,मुन्नालाल चक्रधारी गोविंद गजराज ,अशोक निराला ,रामाधार टोप्पो ,कृष्ण प्रजापति ,रमेश अहिरवार श्रीमती सुखमन कुजूर, श्रीमती आरती सिंह सहित समिति के सदस्यों की आदि की विशेष भूमिका रहती है।
स्टेडियम परिसर के विशाल प्रांगण में आयोजित वृहद करमा महोत्सव के आयोजन मैं शांति व्यवस्था हेतु स्थानीय थाना प्रभारी प्रमोद पांडे अपने स्टाफ के साथ निरंतर सक्रिय रहे वही नगर पालिका परिषद शिवपुर चर्चा के द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी।
मंच पर छाए रहे भाजपाई........ करमा महोत्सव के मंच पर ज्यादातर भाजपा के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे वही कांग्रेसी लगभग नदारत थे विदित हो कि इसके पूर्व 5 साल तक कांग्रेस के जनप्रतिनिधि मंच पर जमे रहते थे किंतु सत्ता जाते ही सार्वजनिक सरोकार से भी दूर हो गए।
0 टिप्पणियाँ