गुरु घासीदास नेशनल पार्क बनेगा टाइगर रिजर्व कोरिया सर्व विकास समिति ने चलाया था अभियान छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरिया को दी बड़ी पहचान



कोरिया बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मंत्री परिषद में बहु प्रतीक्षित निर्णय पर मोहर लगा दी है। इस निर्णय से गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान जिसका ज्यादातर भाग कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड में आता है साथ ही यह एमसीबी जिले एवं सूरजपुर जिले में भी फैला हुआ है अब टाइगर रिजर्व कहलायेगा ।

गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के साथ-साथ सूरजपुर और बलरामपुर जिले में विस्तारित तैमोर पिंगला अभ्यारण भी टाइगर रिजर्व में जुड़ जाएगा । इस प्रकार यह गुरु घासीदास तैमोर पिंगला टाइगर रिजर्व के नाम से जाना जाएगा ।कोरिया सर्वविकास समिति के सचिव विवेक गुप्ता ने बताया कोरिया को अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र में स्थान दिलाने का प्रयास कोरिया सर्वविकास समिति के माध्यम से लंबे समय से किया जा रहा था ,उन्होंने बताया इसके लिए सबसे पहले वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के आला अधिकारियों से मिलकर टाइगर रिजर्व के लिए तकनीकी पहलुओं को कोरिया सर्वविकास समिति ने समझा था। कोरिया सर्व विकास समिति के प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों से इसके संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के बाद छत्तीसगढ़ शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री,वन मंत्री सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इस संबंध में मांग पत्र सौंपा था ।श्री गुप्ता ने बताया की समिति के संरक्षक और सोनहत क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य  देवेंद्र तिवारी सहित सभी पदाधिकारी युवाओं के सहयोग के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से टाइगर रिजर्व घोषित कराए जाने हेतु एक अभियान भी चलाए थे,इस अभियान को कोरिया जिला सहित प्रदेश भर के सोशल मीडिया यूजर्स का सपोर्ट मिला था।

 हम लोगों को छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी से जो आशाएं थी वह आज पूर्ण हुई है।हम सभी कोरिया के उज्जवल भविष्य के लिए आशान्वित हैं।तत्कालीन कलेक्टर कोरिया श्री विनय लंगेह का कोरिया को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए किए गए प्रयास और गुरु घासीदास नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने के लिए उनकी भूमिका कि हम सभी सराहना करते हैं।

   कोरिया जिला सहित सरगुजा संभाग पर्यटन क्षेत्र में विकसित होगा और पर्यावरण के क्षेत्र में बहुत बड़ा कार्य माना जाएगा। स्थानीय लोगों को रोजगार की प्राप्ति होगी और समूचे क्षेत्र का देश में विशिष्ट स्थान बनेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ