जन समस्या निवारण पखवाड़े का आयोजन शिवपुर चर्चा में...... विभिन्न समस्याओं के 300 आवेदन प्राप्त हुए........

 


नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट

चरचा कालरी ...... छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका शिवपुर चर्चा में जन समस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन 27 जुलाई से 9 अगस्त 2024 तक  किया गया इस पखवाड़े में निर्धारित तिथि में छूटे हुए लोगों के लिए अतिरिक्त  दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नागरिकों ने आकर अपनी समस्याओं से पालिका प्रशासन को अवगत कराया जन समस्या निवारण पखवाड़े में आयोजित शिविर में लगभग 300 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें  राजस्व विभाग से संबंधित जाति, निवास आदि के आवेदन थे। 


 इसके अतिरिक्त सफाई संबंधी आवेदन और निर्माण संबंधी आवेदन प्राप्त हुए प्रबुद्ध नागरिकों ने निकाय की विभिन्न समस्याओं जैसे मीट मटन मार्केट का विस्थापन, वार्ड क्रमांक 6 में स्थित शहरी उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की नियुक्ति,मुख्य मार्ग में जमीन पर खुले पड़े बिजली के विद्युत प्रवाहित  तरंगित तारों को  हटाने , बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण संबंधी आवेदन भी प्राप्त हुए शिविर में  आलोक चक्रधारी उप अभियंता नगर पालिका शिवपुर चर्चा, माहेश्वरी  पैकरा ए आर आई शशि भूषण श्रीवास्तव ,प्रवीण राजवाड़े आर आई ,आर.के. सिंह , राज किशोर सिंह, आशीष पाल पटवारी  शिवपुर चर्चा क्षेत्र, रमेश मलिक , पूनम देवी ,कलावती, सकीना परवीन, सत्यनारायण, सुरेश मुकेश आदि विशेष रूप से सक्रिय थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ