नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
चरचा कालरी ,........ नगर पालिका शिवपुर चर्चा में काबिज कांग्रेसी सत्ता के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है नगर पालिका शिवपुर चर्चा के भाजपा समर्थित उपाध्यक्ष राजेश सिंह व अन्य चार पार्षदों के द्वारा कलेक्टर कोरिया के समझ आवेदन प्रस्तुत कर वर्तमान कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की सूचना कलेक्टर कोरिया को देकर अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की है पालिका उपाध्यक्ष राजेश सिंह के अविश्वास प्रस्ताव संबंधी पत्र के प्रति कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बैकुंठपुर कोरिया के द्वारा दिनांक 12 8.2024 को अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में सम्मेलन की सूचना जारी कर दी गई। कलेक्टर कोरिया कार्यालय के उक्त पत्र में उल्लेखित है कि आवेदक गण राजेश सिंह उपाध्यक्ष वार्ड क्रमांक 13 नगर पालिका परिषद शिवपुर चर्चा एवं अन्य चार पार्षद गण नगर पालिका परिषद शिवपुर चर्चा के द्वारा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शिवपुर चर्चा के विरुद्ध छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 43 का (2)(1) के तहत स्वहस्ताक्षरित अविश्वास प्रस्ताव की सूचना कलेक्टर महोदय के न्यायालय के में समझ उपस्थित होकर प्रस्तुत किया गया है छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 43 -क की उप धारा 2 के तहत अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शिवपुर चर्चा के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में सम्मिलन दिनांक 23.8.2024 शुक्रवार को समय दोपहर 12:00 बजे स्थान कार्यालय नगर पालिका परिषद शिवपुर चर्चा के सभागार में होना नियत किया गया है।
बंद पड़े हैं पार्षदों के मोबाइल,,, नजर नहीं आ रहे कई पार्षद....... गौरतलब है कि नगर पालिका शिवपुर चर्चा के पार्षदों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग किए जाने के पश्चात कलेक्टर कोरिया कार्यालय के द्वारा 12 अगस्त को पत्र जारी किया गया जो की बेहद गोपनीय रहा इसके तुरंत पश्चात 13 अगस्त को सुबह से ही नगर पालिका शिवपुर चर्चा के भाजपा समर्थित पार्षद निर्दलीय पार्षद वी कुछ कांग्रेसी पार्षदों के फोन अचानक बंद हो गए और संभवत अज्ञातवास में चले गए जिन जनप्रतिनिधियों के मोबाइल फोन रात दिन चालू रहते हैं उनके फोन अचानक बंद हो जाना निश्चित ही कई तरह की असंभावनाओं की ओर इंगित कर रहे हैं नगर पालिका शिवपुर चर्चा में 13 अगस्त को पी .आई .सी. की बैठक एवं परिषद की बैठक भी आयोजित की गई थी इस बैठक में मात्र पांच जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे बैठक में स्वयं अध्यक्ष व अन्य तीन महिला पार्षद व एक पुरुष पार्षद उपस्थित रहा नगर पालिका शिवपुर चर्चा में कुल 15 पार्षद हैं अर्थात बैठक से 10 पार्षदों ने किनारा कर लिया।
नगर पालिका शिवपुर चर्चा में कुल 15 पार्षद हैं वर्ष 2022 में हुए चुनाव में कांग्रेस के 8 पार्षद ,भाजपा के पांच पार्षद व निर्दलीय दो पार्षद जीत कर निकाय पहुंचे थे चुनाव के पश्चात दोनों निर्दलीय पार्षदों ने अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस को समर्थन दिया और 10 पार्षदों का विश्वास मत हासिल कर कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती लाल मुनि यादव नगर पालिका शिवपुर चर्चा की सत्ता में अध्यक्ष बनी लेकिन इसके विपरीत बेहद कम मात्र पांच पार्षदों की संख्या वाले भाजपा के प्रत्याशी राजेश सिंह ने उपाध्यक्ष के चुनाव में अप्रत्याशित जीत हासिल कर ली उपाध्यक्ष के चुनाव में राजेश सिंह को 8 पार्षदों का विश्वास मत हासिल हुआ अर्थात उपाध्यक्ष के चुनाव में भाजपा को दो निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ एक कांग्रेसी पार्षद का भी समर्थन मिल गया जिसकी उस समय काफी चर्चा हुई थी।
पालिका चुनाव के 2 वर्षों के पश्चात विधानसभा चुनाव हुए जिसमें कांग्रेस की प्रत्याशी अंबिका सिंह की हार हुई और भाजपा के प्रत्याशी भैया लाल राजवाड़े की जीत हुई भैया लाल की जीत से स्थानीय भाजपाइयों का मनोबल बढ़ा इसके पश्चात देश में हुए लोकसभा चुनाव में भी केंद्र में भाजपा की जीत हुई जिससे भाजपाइयों के हौसले और बुलंद हुए वर्तमान में अविश्वास प्रस्ताव लाकर नगर पालिका में भी संभवत भाजपा की सरकार बनाने की कवायत चल रही है।
भाजपा के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव की मांग किए जाने के पश्चात पालिका क्षेत्र में राजनीतिक हलचल अचानक तेजी से बढ़ गई, कई ऐसे चेहरे जो बहुत दिनों से चर्चा नहीं आ रहे थे वह सब चर्चा में नजर आने लग गए कोरिया कांग्रेस के जिम्मेदार पदाधिकारी संभावित जगहों पर जा जाकर अपना वजूद बचाने की कवायत में लग गए सूत्रों के अनुसार भाजपा के खेमे में भाजपा के पांच पार्षद सहित पांच अन्य पार्षद हैं यदि पार्षदों की यह संख्या अंत तक बनी रही तो भाजपा बहुत कुछ हासिल कर सकती है वही कांग्रेस के द्वारा अपने पार्षदों को सुरक्षित रखने की व्यूह रचना की जा रही है कुल मिलाकर बैकुंठपुर क्षेत्र के पूर्व कांग्रेसी विधायक व वर्तमान भाजपा विधायक की मान प्रतिष्ठा आमने-सामने है नगर पालिका शिवपुर चर्चा, पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक भैयालाल राजवाड़े का ग्रह ग्राम है और राजेश सिंह जो नगर पालिका शिवपुर चर्चा के पूर्व में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं को अपना अनुज मानते हैं वहीं कांग्रेस की पूर्व विधायक श्रीमती अंबिका सिंह देव का विशेष लगाव श्रीमती लाल मुनि यादव वर्तमान अध्यक्ष नगर पालिका शिवपुर चर्चा के साथ है अब 23 अगस्त को ही पता लगेगा की नगर पालिका शिवपुर चर्चा की निकाय सत्ता में परिवर्तन होगा या फिर पूर्व की स्थिति बरकरार रहेगी।
0 टिप्पणियाँ