आस्था के कुंभ में छठीव्रत धारियों ने लगाई डुबकी,ब्रह्मण समाज ने बाटा दूध और फूल


कोरिया बैकुंठपुर। क्षेत्र में आस्था का कुंभ छठ महापर्व बड़े ही भक्तिभाव के साथ मनाया गया,बैकुंठपुर में राम मंदिर तालाब से लेकर झुमका बांध व गेज नदी तट पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और रविवार शाम को डूबते सूर्य एवं सोमवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर मंगल कामना की गई।

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ घाट पर व्रती महिलाओ के साथ श्रद्धालु जन शामिल दिखाई दिए,भक्तिभाव के साथ लोगो ने पूजा अर्चना की। 4 दिनो तक चलने वाले इस त्योहार के लिए अब क्षेत्र में भी एक अलग सा वातावरण देखने को मिलता है,


इस  वर्ष घाटों पर श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा हो रहा है,पहले सिर्फ राम मंदिर तालाब में उक्त पर्व पर लोग पूजा अर्चना करते थे लेकिन धीरे धीरे व्रतधारियों के साथ श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ी है जिसके बाद झुमका बांध, कोड्या सागर बांध व गेज नदी तट के कई स्थानों पर भी यह महापर्व मनाया जाने लगा है।


 इसी क्रम में 4 दिनो के इस महापर्व में लोग भक्ति भाव से शामिल हुए, अस्त होते और उगते सूर्य भगवान को अर्घ्य देने की परंपरा के अनुसार व्रतधारियों के अलावा अन्य जनों ने भी अर्ध्य दिया। 


गढ़ेलपारा छठ घाट में भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे,पार्षद अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में पूरी तैयारियों के साथ यहां शाम व सुबह के वक्त गंगा आरती का विशेष आयोजन किया गया था,साथ ही ब्राह्मण समाज कोरिया के सदस्यों ने दूध और पुष्प का वितरण किया जिसे लेकर श्रद्धालुओं ने सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया।

इस अवसर पर समाज के जिलाध्यक्ष बृज मिश्रा,जयनाथ बाजपेयी,धनेंद्र मिश्रा,राहुल मिश्रा,शैलेंद्र शर्मा,कृष्णविभूति तिवारी,पुष्प राज तिवारी,विपुल शुक्ला,वरुण दुबे,कान्हा गौतम समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ