डॉ राकेश शर्मा का हुआ भव्य स्वागत डा राकेश शर्मा फैन क्लब के द्वारा है यह आयोजन
बैकुंठपुर कोरिया
तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 16 मई को किया गया जिसमें काफी संख्या में खेल प्रेमी एवं नगरवासी सम्मिलित हुए आपको बता दें कि स्वर्गीय चंद्रशेखर स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2023-23 का का शुभारंभ डॉ राकेश शर्मा ने फीता काटकर किया कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार 15555 दुतीय पुरुस्कार 9999 तृतीय पुरुस्कार 5555 है
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम स्वर्गीय चंद्रशेखर शर्मा जी की छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण कर प्रारंभ की गई उसके बाद अतिथियों का खिलाड़ियों से परिचर फिर राष्ट्रगान उसके बाद उद्घाटन मैच का प्रारंभ हुआ,जो कि टीम हसदेव जिला-Mcb और टीम जिला कोरिया के मध्य खेल गया उसके बाद 7 टीमो के मध्य प्रथम दिवस मैच खेला गया,
वालीबाल का फाइनल मैच दिनाक 18/05/2023 को शाम 06 बजे से प्रारंभ होगा
0 टिप्पणियाँ