कोरिया बैकुंठपुर / नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कलेक्टोरेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में कोरिया जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए विभिन्न कार्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरिया जिले को समृद्धि के रास्ते पर आगे ले जाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि यह नशे से दूर हो। सभी अधिकारी इस मामले में सक्रियता से स्कूल, कॉलेज और हॉस्टल के आसपास स्थित दुकानों एवं मेडिकल स्टोर्स की सख्ती से जांच करें । उन्होंने कहा कि यदि किसी भी शिक्षण संस्थान से 100 मीटर के दायरे में आने वाली दुकान में नशीले पदार्थ बिक्री करते हुए पाए जाते हैं, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर श्रीमती चंदन ने पुलिस विभाग को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि जिले में आने वाले बाहरी वाहनों की सघन जांच की जाए ताकि नशीले पदार्थों की तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों और स्कूली बच्चों को इस बुराई के प्रति जागरूक करने के लिए निरन्तर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। इस कड़ी में समाज कल्याण विभाग को स्कूल कॉलेज में व्यापक नशा मुक्त जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए ।
इस बैठक कलेक्टर डी.डी. मंडावी सहित समिति के सदस्य और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ