कोरिया छत्तीसगढ़
भक्ति कालीन इतिवृत्तात्मकता एवं चाप चक्य चमतृकृता पृष्ठभूमि पर साहित्य के अनेकानेक अवयवों का परिक्रोषण करने वाले हिन्दी साहित्य के अलौकिक गगन में जहां अपने काव्य की मधुरिमा से साहित्य जगत को आप्लावित करते हैं, वहीं साहित्य का हृदय आम जनमानस में अभिधा,लक्षणा और व्यंजना के साथ जो , माधुर्य और प्रासाद गुणों के त्रिवेणी से हिन्दी साहित्य के संगम में प्रभावित करते हैं , इसलिए हिंदी साहित्य में उन्हें शशि की उपमा दी गई है ,,सूर सूर तुलसी शशि ,उड़ान केशवदास।अब के कवि खद्योत सम जंह तंह करियर प्रकाश।। ऐसे महान साहित्यकार संत तुलसीदास जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन और अभिनंदन है , जिन्होंने राम चरित मानस जैसे महान ग्रंथ को लिखा जो आज जन जन में लोकप्रिय है।
0 टिप्पणियाँ