आकांक्षी ब्लॉक बैकुंठपुर को नीति आयोग से मिला 'सिल्वर मेडल' सम्पूर्णता अभियान के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को मिला सम्मान व पुरस्कार स्वच्छ, स्वस्थ, शिक्षित व समृद्ध जिला बनाने में योगदान दें- भईया लाल राजवाड़े कड़ी मेहनत और जनभागीदारी का यह उत्कृष्ट मैडल है-कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी


कोरिया बैकुंठपुर / बैकुंठपुर विकासखंड के लिए यह दिन गौरवपूर्ण रहा जब उसे भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत ‘सिल्वर मेडल’ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत ऑडिटोरियम में ‘संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब 60 अधिकारियों, कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित किया गया।


स्वच्छ, स्वस्थ, शिक्षित व समृद्ध जिला बनाने में योगदान दें,

समारोह के मुख्य अतिथि बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े ने इस उपलब्धि के लिए सभी को बधाई देते हुए कहा, 'देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी गांव, गरीब, किसान और आदिवासियों के कल्याण हेतु लगातार कार्य कर रहे हैं। यह पुरस्कार उनकी योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन का प्रमाण है। उन्होंने कहा स्वच्छ, स्वस्थ, शिक्षित व समृद्ध जिला बनाने में सभी योगदान दें।

मेहनत, समर्पण और जनभागीदारी का परिणाम,

जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने समारोह में कहा, 'बैकुंठपुर विकासखंड को 6 में से 5 सूचकांकों में 100 प्रतिशत संतृप्ति मिली है, यह फ्रंटलाइन वर्कर्स की मेहनत, समर्पण और जनभागीदारी का परिणाम है।'

उल्लेखनीय है कि जुलाई से सितंबर 2024 के दौरान चलाए गए ‘संपूर्णता अभियान’ में स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, शिक्षा व सामाजिक विकास के प्रमुख सूचकांकों पर उल्लेखनीय प्रगति हुई है। इन संकेतकों में गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व देखभाल, मधुमेह व रक्तचाप की नियमित जांच, कुपोषण में कमी, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, स्व-सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड, प्रमुख सम्मानित अधिकारी शामिल हैं। इस मौके पर जनपद पंचायत बैकुंठपुर के तत्कालीन सीईओ ए. पन्ना को विशेष पुरस्कार दिया गया। साथ ही विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, शिक्षा, योजना एवं सांख्यिकी तथा ए.बी.पी. फेलो को उनके योगदान हेतु सम्मानित किया गया। मंच में कई लाभार्थियों ने योजना से हुई  लाभ के बारे में जानकारी साझा की। वहीं स्कूली छात्राओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर श्रोताओं से वाहवाही भी बटोरे,

‘आकांक्षा हाट’ में दिखा स्थानीय उत्पादों का रंग,

कार्यक्रम में ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देते हुए ‘आकांक्षा हाट’ का उद्घाटन भी किया गया। विधायक व कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों ने रागी से बने केक का स्वाद लिया। यह आयोजन 31 जुलाई से 6 अगस्त 2025 तक कोरिया मिलेट्स कैफे परिसर में प्रतिदिन सुबह 11 से शाम 5 बजे तक चलेगा। इसमें स्थानीय स्व सहायता समूह व कारीगरों के उत्पाद जैसे सोन शहद, सुगंधित चावल, पोषक लड्डू, देसी अचार, पापड़, बड़ी आदि प्रदर्शित व विक्रय हेतु उपलब्ध हैं।

जिला प्रशासन ने आम जनता से आह्वान किया है कि वे इस हाट में भाग लें, स्थानीय उत्पादों को अपनाएं और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को सशक्त बनाएं।

इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक  रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत के सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष  मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े, सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ