डाईट कोरिया में दो घंटे की लिंक्डइन कार्यशाला का सफल आयोजन


कोरिया बैकुंठपुर — स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन द्वारा एससीईआरटी छत्तीसगढ़ के सहयोग से आज डायट कोरिया में "लिंक्डइन: जागरूकता और अवसर" विषय पर दो घंटे की एक व्यापक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन एडइंडिया से  हिमांशु राजमाने ने किया, जिसमें प्रशिक्षु शिक्षकों को लिंक्डइन जैसे डिजिटल मंचों के माध्यम से करियर निर्माण के अवसरों से अवगत कराया गया।

इस कार्यशाला में 50 प्रथम वर्ष के पीएसटी (प्री-सेवा शिक्षक) शामिल हुए। उन्होंने प्रोफ़ाइल बनाना, प्रभावशाली बायो लिखना, प्रोफेशनल नेटवर्क से जुड़ना और शैक्षिक संस्थाओं को फॉलो करने जैसी व्यावहारिक गतिविधियों में भाग लिया। इसका उद्देश्य छात्रों को डिजिटल पेशेवर पहचान बनाने, नेटवर्क बढ़ाने और ऑनलाइन शिक्षण व इंटर्नशिप के अवसरों की खोज में सक्षम बनाना था।

इस अवसर पर डायट प्राचार्य श्री सोनवानी, पीएसटीई प्रभारी  अनिल बंजारें, तथा संकाय सदस्य  कार्तिकेय शर्मा और  शैलेन्द्र उपस्थित रहे। उन्होंने इस पहल की सराहना की और छात्रों को डिजिटल प्लेटफॉर्म का अधिकतम उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह कार्यक्रम एडइंडिया और एससीईआरटी छत्तीसगढ़ की साझेदारी के अंतर्गत चल रहे उन प्रयासों का हिस्सा है, जिनका उद्देश्य राज्य के प्रशिक्षु शिक्षकों को 21वीं सदी के कौशल और डिजिटल साक्षरता से सशक्त बनाना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ