प्रेसिडेंट कप चर्चा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ ...... पहले मैच में एसईसीएल प्रबंधन की टीम ने जीता मैच ....


नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट

कोरिया चरचा कालरी .....स्थानीय श्रम वीर स्टेडियम में नगर पालिका शिवपुर चर्चा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षद जनप्रतिनिधियों के  सौजन्य से प्रेसिडेंट कप चर्चा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि बी.एन  झा मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र ,विशिष्ट अतिथि जितेंद्र कुमार सह क्षेत्र प्रबंधक चर्चा माइन आर ओ, सिमरजीत सिंह खान प्रबंधक चर्चा, अरुण जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका शिवपुर चर्चा, राजेश सिंह उपाध्यक्ष नगर पालिका शिवपुर चर्चा, की उपस्थिति में किया गया। 

 इस दौरान पार्षद प्रदीप तिवारी ,लाल मोहम्मद, संजय देवांगन, कुंडल सायं, श्रमिक नेता सुशील शर्मा ,रियाज अहमद ,अभिमन्यु मुदली सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे प्रतियोगिता के प्रारंभ में अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत करने के उपरांत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया. 


         प्रतियोगिता के प्रारंभ में नगर पालिका प्रशासन व चर्चा कॉलरी प्रबंधन की टीम के बीच फ्रेंडली मैच खेला गया मैच में पहले  एसईसीएल प्रबंधन की टीम ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 135 रन बनाए जिसमें  टीम के खिलाड़ी जीवन राव ने सर्वाधिक 57 रन का व्यक्तिगत योगदान दिया इसके पश्चात नगर पालिका की टीम बैटिंग करने मैदान में उतरी शुरुआत के सात ओवरों में नगर पालिका के खिलाड़ियों ने बहुत शानदार बैटिंग किया किंतु इसके बाद के पांच ओवरों में एसईसीएल टीम के बॉलरो ने जबरदस्त बोलिंग का प्रदर्शन किया बोलिंग की वजह से नगर पालिका की टीम मात्र 125 रनों में सिमट गई और प्रकार 15 रनों से एसईसीएल प्रबंधन की टीम ने मैच जीत लिया प्रतियोगिता  के पहले मैच में हाफ सेंचुरी बनाने वाले एसईसीएल प्रबंधन चर्चा के खिलाड़ी जीवन राव की सभी ने सराहना की वहीं इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि बी.एन. झा के द्वारा एसईसीएल टीम के खिलाड़ी सोनी जी को दिया गया जिन्होंने 27 रन बनाए साथ ही बोलिंग करते हुए दो विकेट भी लिए नगर पालिका शिवपुर चर्चा के नगर पालिका अधिकारी वशिष्ठ ओझा भी ने भी बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। 


 उन्होंने मैच में 17 रन बनाए साथ ही बहुत ही शानदार फील्डिंग भी की,इसी क्रम  में नगर पालिका के खिलाड़ी चंद्र प्रकाश ने नगर पालिका की टीम से खेलते हुए  टीम के लिए सर्वाधिक 34 रन बनाएं वही टीम के खिलाड़ी भानु प्रताप सिंह ने भी बाउंड्री में शानदार दो कैच लेकर अपनी टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचने की कोशिश भी की थी  इस मैच के अंपायर विकी डे एवं मृत्युंजय मिश्रा रहे मंच संचालन रियाज अहमद के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि बी.एन .झा ने अपने संबोधन में कहां की दोनों ही टीमों ने संघर्ष  पूर्ण मैच खेला खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई इसके पश्चात पालिका अध्यक्ष अरुण जायसवाल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चर्चा के युवाओं व खेल प्रेमियों के अनुरोध पर यह प्रतियोगिता प्रारंभ की गई है जिसमें सभी का सहयोग मिल रहा है इस खेल के माध्यम से नगर पालिका शिवपुर चर्चा के प्रत्येक वार्ड के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ