नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
कोरिया चरचा कालरी...... छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार बहुउद्देशीय सुशासन तीहार कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिकों की समस्याओं के समाधान और जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुंचाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद शिवपुर चर्चा में सुशासन तिहार के द्वितीय चरण का समाधान शिविर का आयोजन वार्ड क्रमांक 6 स्थित सामुदायिक भवन में किया गया समाधान शिविर में श्रीमती चंदन त्रिपाठी कलेक्टर कोरिया , दीपिका नेताम एस डी एम बैकुंठपुर, अमृता सिंह तहसीलदार बैकुंठपुर,अरुण जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष शिवपुर चर्चा राजेश सिंह उपाध्यक्ष नगर पालिका शिवपुर चर्चा वशिष्ठ कुमार ओझा मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुर चर्चा पार्षद श्रीमती रामकली पाल, प्रदीप तिवारी, लाल मोहम्मद ,संजय देवांगन, धर्मपाल ,कुंडल साय सहित जिले के स्वास्थ्य विभाग, यातायात विभाग,पुलिस विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग ,आदिवासी विकास विभाग ,शिक्षा विभाग ,विद्युत विभाग सहित सभी मुख्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे शिविर में सभी विभागों के द्वारा उनके विभाग से संबंधित आवेदनों के प्रति क्रियान्वय व निराकरण की जानकारी दी जा रही थी नगर पालिका शिवपुर चर्चा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी वशिष्ठ ओझा ने बताया कि पालिका को प्राप्त समस्त मांग व शिकायत संबंधीआवेदन प्रकरणों का लगभग शत प्रतिशत निराकरण हो गया है वहीं जिले के अन्य विभागों को प्रेषित किए गए आवेदनों में से भी लगभग 70% आवेदनों का समाधान हो चुका है।
कलेक्टर मैडम ने किया ऑन द स्पॉट समाधान........ समाधान शिविर मैं कार्यक्रम के दौरान कुमारी वर्षा मोदी ने संवेदनशील कलेक्टर कोरिया को अपनी परिस्थितियों से अवगत कराते हुए इ.
एस. डब्लू प्रमाण पत्र की मांग की जिस पर कलेक्टर कोरिया ने तत्काल निर्देशित किया और चंद् मिनट में ही वर्षा मोदी को प्रमाण पत्र मिल गया वर्षा मोदी ने बताया कि इस प्रमाण पत्र के लिए वह कई दिनों से परेशान थी ,कई लोगों से संपर्क किया लेकिन नहीं बन पा रहा था ,आज बेहद सुखद अवसर रहा की कलेक्टर मैडम से मुलाकात हुई और उन्होंने तत्काल मेरा प्रमाण पत्र बनवा दिया।
सुसज्जित रहा यातायात विभाग का स्टॉल..... समाधान शिविर में सभी विभागों के स्टाल लगे हुए थे किंतु यातायात विभाग द्वारा लगाया गया स्टॉल अलग ही दिख रहा था शिविर में यातायात विभाग के चर्चित डॉक्टर महेश मिश्रा के द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देते हुए यातायात नियमों के पालन का अनुरोध किया।
नदारत रहा आबकारी विभाग.... समाधान शिविर में आबकारी विभाग से संबंधित कोई भी कर्मचारी अधिकारी नजर नहीं आया इस वजह से कई नागरिकों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका शासन के इस बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आबकारी विभाग द्वारा समाधान स्टॉल ना लगाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
विद्युत विभाग से संबंधित रहे सर्वाधिक आवेदन..... नगर पालिका शिवपुर चर्चा क्षेत्र में नागरिकों की सबसे ज्यादा समस्या विद्युत का अभाव है एसईसीएल चरचा कालरी प्रबंधन द्वारा स्थानीय निवासियों की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है गर्मी के मौसम में नागरिक और उनके परिजन विशेष कर छोटे बच्चे बेहद परेशान हो रहे हैं इस समस्या के समाधान हेतु पालिका अध्यक्ष अरुण जायसवाल एवं उपाध्यक्ष राजेश सिंह के द्वारा कलेक्टर कोरिया से अनुरोध किया गया, जिस पर कलेक्टर कोरिया ने कालरी प्रबंधन को फिलहाल कुछ दिनों के लिए विद्युत कटौती स्थगित करने का निर्देश दिया इस अवधि में विद्युत विभाग द्वारा व्यवस्था को सुचारू कर लिया जाएगा नगर पालिका शिवपुर चर्चा क्षेत्र की बदहाल विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु विद्युत विभाग इंजीनियर श्री चंद्रा ने बताया कि पुलिस थानाचरचा के समीप लगभग तीन करोड रुपए की लागत का नया सब स्टेशन बनाया जाएगा जिससे विद्युत की समस्या का पूर्ण रूप से निदान हो जाएगा।
समाधान शिविर की सुचारू व्यवस्था हेतु नगर पालिका शिवपुर चर्चा के आलोक चक्रधारी उप अभियंता शशि भूषण श्रीवास्तव, माहेश्वरी पैकरा, प्रमोद राजवाड़े हरीश जायसवाल, महेंद्र पाल,जैनुल अंसारी सकीना परवीन ज्वाला प्रसाद रामदेव राम मोहम्मद सदीक,आरके सिंह,उदय, राजकिशोर सिंह आदि विशेष रूप से सक्रिय रहे समाधान शिविर में कुशल मंच संचालन पुरुषोत्तम विश्वकर्मा के द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ