आम जनता के लिए सहूलियत देना हमारा मुख्य उद्देश्य - श्री नेताम रजिस्ट्री में 10 क्रांतिकारी विषय पर कार्यशाला सम्पन्न जिले के प्रभारी मंत्री, विधायक श्रीमती रेणुका और भैयालाल राजवाड़े हुए शामिल


कोरिया बैकुंठपुर।  कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित जिला पंचायत सभा कक्ष में रजिस्ट्री में दस क्रांतिकारी विषयों पर कार्यशाला सम्पन्न हुई। इस कार्यशाला जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस दौरान सोनहत विधायक रेणुका सिंह और बैकुंठपुर विधायक भैय्यालाल राजवाड़े भी उपस्थित रहे।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री  रामविचार नेताम ने कहा कि 

प्रदेश की विष्णुदेव सरकार का प्रत्येक कदम मोदी की गारंटी को पूरा करने और आम नागरिकों को सहूलियत देने के लिए आगे बढ़ रहा है। हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक छत्तीसगढ़िया का जीवन सरल सुखद और समृद्ध हो । इसके लिए प्रत्येक क्षेत्र में प्रदेश सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ काम कर रही है। लगातार इस दिशा में डिजिटलीकरण को प्रोत्साहित किया जा रहा है। रजिस्टी में दस क्रांतियां प्रदेश सरकार की इस दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। प्रदेश सरकार ने रजिस्ट्री कार्य में अब इस मुख्य सुधार जारी किए है जिसका सीधा लाभ आम नागरिकों को मिलेगा इस परिवर्तन में शामिल है। 

1. फर्जी रजिस्ट्री रोकने के लिए आधार सत्यापन

2. रजिस्ट्री खोज एवं डाउनलोड

3. ऑनलाइन भार प्रमाणपत्र

4. स्टाम्प एवं रजिस्ट्री शुल्कों का कैशलेस भुगतान

5. व्हाट्सएप सेवाएँ

6. डिजीलॉकर सेवायें

7. रजिस्ट्री दस्तावेजों का स्वतः निर्माण

8. घर बैठे स्टाम्प सहित दस्तावेज निर्माण

9.  घर बैठे रजिस्ट्री

10. रजिस्ट्री के साथ स्वतः नामांतरण

 इस कार्यशाला की शुरुआत भारत माता के छाया चित्र पर माल्यार्पण और दीप्रज्वलन के साथ की गई । इसके बाद कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। राज्य कार्यालय से आए हुए मास्टर ट्रेनर  सिद्धार्थ मिश्रा ने उपस्थित जनों को वाणिज्य कर पंजीयन विभाग द्वारा रजिस्ट्री कार्य में पारदर्शिता के लिए किए गए  परिवर्तन के बारे में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में विस्तार से  जानकारी दी।  

जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यशाला में कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे , जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष  मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े, सदस्य श्रीमती सौभाग्यवती सिंह, राजेश साहू, जिलाध्यक्ष  देवेंद्र तिवारी, बैकुंठपुर नगरपालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे , अपर कलेक्टर अरुण मरकाम, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नमिता शिवहरे, जिला पंजीयक श्री विवेक कुमार सिंह, साथ ही अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ