नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
कोरिया चरचा कालरी......... क्षेत्र के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान हिंद विद्यालय इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल में के जी 1 एवं 2 में पढ़ने वाले नन्हे मुन्ने छात्रों के लिए एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अरुण जायसवाल अध्यक्ष, नगर पालिका शिवपुर-चर्चा, राजेश सिंह उपाध्यक्ष, नगर पालिका शिवपुर-चर्चा ,वरिष्ठ पत्रकार नीरज गुप्ता एवं विद्यालय के डायरेक्टर नेसार खान ,प्राचार्य शशि भूषण राय की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान के जी 1 से 2 तक के नन्हे विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मार्कशीट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए। विद्यालय द्वारा विशेष रूप से छोटे बच्चों के लिए तैयार किया गया किंडर गार्टन अनुभाग सभी के आकर्षण का केंद्र रहा, जहाँ बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।
के जी 1 के छात्र श्रेयांश विश्वकर्मा पिता विजय विश्वकर्मा नेअपनी प्रभावशाली अंग्रेज़ी भाषा कौशल का परिचय देते हुए अपने विद्यालय की जानकारी देने के साथ ही आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय के प्राचार्य शशि भूषण राय, शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और भी बढ़ा दिया। रंग-बिरंगे गुब्बारों और सुंदर पुष्प सज्जा से सुसज्जित यह समारोह अत्यंत आकर्षक प्रतीत हो रहा था। इस आयोजन ने विद्यार्थियों को उनके मेहनत और उपलब्धियों के लिए सम्मानित कर न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ाया, बल्कि शिक्षा के प्रति उनकी रुचि को और भी प्रबल किया।
0 टिप्पणियाँ