कोरिया बैकुंठपुर / जिले में कुपोषण और कम वजन के नवजात शिशुओं की दर को घटाने के उद्देश्य से कलेक्टर आदरणीय श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य समीक्षा एवं रणनीतिक बैठक का आयोजन किया गया।
यूनिसेफ छत्तीसगढ़ से आईं पोषण विशेषज्ञ डॉ अपर्णा देशपांडे द्वारा कोरिया जिले के एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने एनआरसी में दर्ज कुपोषित बच्चों की माताओं तथा प्रसूति वार्ड में भर्ती महिलाओं से स्वास्थ्य देखभाल, पोषण, स्तनपान एवं स्वच्छता आदि विषयों पर संवाद किया।
सीएमएचओ कार्यालय में आयोजित बैठक में कम वजन के नवजात शिशुओं की दरों में कमी लाने के लिए रणनीतिक चर्चा की गई। इस दौरान राज्य पोषण विशेषज्ञ द्वारा स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया गया।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु सभी संबंधित विभाग संवेदनशीलता एवं समर्पण भाव से कार्य करें, ताकि जिले के बच्चों को एक स्वस्थ और पोषित भविष्य मिल सके।
बैठक में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, आकांक्षी विकासखंड फेलो, डीपीएम, यूनिसेफ जिला पोषण प्रतिनिधि, बीएमओ सहित डॉक्टर, अधिकारी व स्टॉफ उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ