12 वे अखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट की विजेता बनी जबलपुर की टीम ... संभाग की सबसे बड़ी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन चर्चा में........

नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट

चरचा कालरी .......स्थानीय श्रमवीर स्टेडियम में आयोजित 12 वे स्वर्गीय अमर साय स्मृति अखिल भारतीय वॉलीबॉल  टूर्नामेंट का समापन समारोह एवं फाइनल मैच  मुख्य अतिथि बी. एन. झा मुख्य महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि जितेंद्र कुमार शह क्षेत्र प्रबंधक चर्चा , अरुण जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका शिवपुर चर्चा ,राजेश सिंह उपाध्यक्ष नगर पालिका शिवपुर चर्चा,  की गरिमामयं उपस्थिति में हुआ इस दौरान दीपा विश्वकर्मा मंडल अध्यक्ष शिवपुर चर्चा अभिमन्यु  मुदुली श्रम संघ प्रतिनिधि महेश यादव ,धर्मेंद्र सिंह, दीपा विश्वकर्मा मंडल अध्यक्ष शिवपुर चर्चा, रियाज अहमद ,जितेंद्र श्रीवास्तव, आजाद सिंह, भूदेव प्रसाद, नरेंद्र सिंह, मनीष गुप्ता , सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे। 

 कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजन आयोजन समिति के द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया इसके पश्चात अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एसईसीएल के कॉर्पोरेट गान व  स्वर्गीय अमर साय की स्मृति में 1 मिनट का मौन धारण के पश्चात मैच प्रारंभ कराया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक बी एन झा ने कहा कि खेलों के प्रति चर्चा क्षेत्र में विशेष लगाव है चरचा कालरी में अखिल भारतीय स्तर की दो बड़ी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं जिनमें से यह वॉलीबॉल प्रतियोगिता भी है iइस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में चर्चा कालरी के श्रमिकों और कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहता है विगत कई वर्षों से आयोजन हेतु श्रमिक अपना 1 दिन का वेतन देकर आर्थिक सहयोग  करते हैं, हमें इस परंपरा को जागृत रखना है ,यह आयोजन निरंतर चलता रहे मेरी यही कामना है ,प्रतियोगिता के माध्यम से स्थानीय  खेल प्रेमियों ने वॉलीबॉल खेल की नई-नई विधाओं का आनंद लिया फाइनल मैच में प्रदर्शन करने वाली दोनों ही टीमों को बहुत-बहुत बधाई। 

        प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सेंट्रल मध्य रेलवे जबलपुर और  चैतन्य हॉस्टल देहरादून उत्तराखंड के बीच संघर्षपूर्ण मैच खेला गया जिसमें सेंट्रल मध्य रेलवे जबलपुर की टीम 25-21 ,25-23 से विजई हुई ,विजेता टीम को 51000 नगद विनर ट्रॉफी व सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से पुरस्कार दिए गए प्रतियोगिता में बेस्ट ब्लॉकर का पुरस्कार गौरव उत्तराखंड ,बेस्ट अटैकर मुकेश अयोध्या हॉस्टल उत्तर प्रदेश, बेस्ट डिफेंसर अर्ची ,बेस्ट सर्विसेज अंकित राज व बेस्ट बूस्टर का पुरस्कार चेतू वर्मा को दिया गया ,वहीं उप विजेता का पुरस्कार 31000 रुपए नगद व रनर ट्रॉफी उत्तराखंड की टीम को दिया गया प्रतियोगिता को संपन्न करने वाले निर्णायक आलोक सिंह, मयूर सक्सेना ,रमेश सिंह  राम नारायण मुकेश गर्ग ताज अशरफ नीरज सिंह व राहुल को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया रहे प्रतियोगिता में सफल मंच संचालन रियाज अहमद के द्वारा किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ