चर्चा माइंस में नया अध्याय: 61 साल के बाद शुरू हो रहा है कोयला रोड सेल ....... 100 टन क्षमता के कांटा घर का हुआ उद्घाटन .....



नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट

कोरिया चरचा कालरी.........विगत 61 वर्षों से संचालित चर्चा माइंस आर ओ के इतिहास में 24 मार्च 2025 का दिन एक नए अध्याय की शुरुआत लेकर आया। आज बैकुंठपुर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक बी.एन. झा ,क्षेत्र प्रबंधक चर्चा आर. ओ .जितेंद्र कुमार, खान प्रबंधक सिमरजीत सिंह की गरिमामय उपस्थिति में 100  टन वजन क्षमता वाले कांटा घर का विधिवत उद्घाटन किया गया।  विदित  हो कि वर्ष 1964 से  चर्चा खदान में कोयला उत्पादन प्रारंभ हुआ तब से आज तक चर्चा कोलरी से कोयले का परिवहन देश के अन्य प्रांतों में रेलवे के माध्यम से किया जाता था, लेकिन अत्यधिक कोयला उत्पादन के चलते अब *रोड सेल* की शुरुआत की गई है। इस नई व्यवस्था के तहत ट्रकों के माध्यम से देश के विभिन्न प्रांतो के कल कारखाने, सीमेंट फैक्ट्री और बिजलीघरों में कोयले की आपूर्ति की जाएगी।  

विदित हो कि चर्चा कोलरी में प्रतिमाह लगभग 1,25,000 टन कोयला का रिकॉर्ड उत्पादन होता है। भविष्य में उत्पादन में और वृद्धि की संभावना है। रेलवे के माध्यम से पर्याप्त परिवहन न हो पाने के कारण *रोड सेल* की आवश्यकता महसूस हुई, जिसके तहत इस माह 5,000 टन कोयला परिवहन का लक्ष्य रखा गया है।   यह नई पहल न केवल कोयला परिवहन को सुगम बनाएगी बल्कि औद्योगिक इकाइयों तक तेजी से कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी भविष्य में उत्पादन बढ़ने के साथ-साथ रोड सेल का विस्तार भी होगा

स्थानीय निवासियों और कर्मचारियों ने इस नई पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और क्षेत्र के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ