नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
चर्चा कालरी....... क्षेत्रीय चिकित्सालय चर्चा मे स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के क्रम में क्षेत्रीय चिकित्सालय परिसर में लगभग 8 लाख रुपए की लागत के 30 किलो ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन का लोकार्पण बी.एन. झा मुख्य महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र के द्वारा किया गया वाशिंग मशीन की पूजा के उपरांत महाप्रबंधक बी.एन .झा ने कहा कि बैकुंठपुर क्षेत्र के कर्मचारी उनके परिजन व स्थानीय नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु हम संकल्पित हैं
पूर्व में क्षेत्रीय चिकित्सालय चर्चा इस क्षेत्र का सिरमौर चिकित्सालय हुआ करता था दूर-दूर से मरीज यहां इलाज करने आते थे इसे वही स्वरूप प्रदान करने का प्रयास करेंगे चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं दवाओ की कमी के बारे में उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत पब्लिक सेक्टर की नामी दवा कंपनी एच .एच एल से टाइअप हो रहा है व सेटअप का कार्य चालू है इस योजना के तहत चिकित्सालय में दबा का काउंटर कंपनी के द्वारा खोला जाएगा कर्मचारी वहां से दवाएं तुरंत प्राप्त कर सकते हैं उन्हें किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा ऑटोमेटिक ऑनलाइन भुगतान हमारी कंपनी के द्वारा कर दिया जाएगा चिकित्सालय आने पर मरीज को एक अलग सुखद अनुभव प्राप्त हो इस हेतु चिकित्सालय के भवन का आउटलुक और अच्छा बनाने का कार्यक्रम है चिकित्सालय में अच्छी बैठक व्यवस्था व साफ सफाई की व्यवस्था की जाएगी अच्छी साफ-सफाई से 20% तक बीमारी अपने आप दूर हो जाती है चिकित्सालय में डॉक्टरों की पर्याप्त व्यवस्था हो गई है स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के क्रम में ब्लड एनालाइजर खरीदा जा रहा है इसके अतिरिक्त एक अन्य चिकित्सा उपकरण भी खरीदने की प्रक्रिया चल रही है हमारे मुखिया की सोच के अनुरूप कार्य चल रहे हैं लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात महाप्रबंधक अभियान जाने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना व उन्हें स्वल्पाहार दिया
लोकार्पण कार्यक्रम में जितेंद्र कुमार सहक्षेत्र प्रबंधक चर्चा, डॉक्टर संजय सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्षेत्रीय चिकित्सालय चर्चा डॉक्टर डॉक्टर अशोक कुमार विराजी डॉक्टर वर्मा डॉक्टर श्रीधर श्री आर आर आर पलकड़ा क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र ,जी, एल, परिहार वरिष्ठ कार्मिक प्रबंधक चर्चा विकास शंकर ओझा कार्मिक प्रबंधक बैकुंठपुर मुख्यालय अतुल गुप्ता श्रम संघ प्रतिनिधि महेश यादव क्षेत्रीय अध्यक्ष एटक यूनियन, हरि यादव क्षेत्रीय अध्यक्ष एचएमएस यूनियVन शैलेश तिवारी जितेंद्र श्रीवास्तव विनोद गुप्ता योगेंद्र मिश्रा लक्ष्मी प्रसाद कमलेश्वर सिंह बघेल सहित क्षेत्रीय चिकित्सालय चर्चा के मेट्रन सिस्टर एक्का सिस्टर आराधना संबल ओपी यादव अशीष मसीह निर्मला सहित स्टाफ व कर्मचारी उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ