कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिले के बंजारीडांड में आयोजित समाधान शिविर के अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता के मुद्दों पर प्रभावशाली विचार साझा किए। उन्होंने ग्रामीणों को आवा पानी झोंकी अभियान के तहत वर्षा जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया और साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर विशेष रूप से बल दिया।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश में मोर गांव-मोर पानी अभियान चलाया जा रहा है और उसी के अनुरूप जिले में आवा पानी झोंकी की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि नल कनेक्शन और हैंडपंप के लिए आवेदन तो आए हैं, लेकिन जलस्तर नीचे जा रहा है। आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण जरूरी है। उन्होंने खेतों और बाड़ियों में सोख्ता बनाने, नल से बहते पानी को रोकने और जल संचयन को जीवनशैली में शामिल करने का आग्रह किया।
बेटियों को लेकर कलेक्टर ने कहा कि बेटा-बेटी में कोई फर्क न किया जाए और सभी बेटियों को शिक्षित किया जाए। उन्होंने ग्रामीणों को बेटियों के जन्म पर कम से कम पांच पौधे लगाने का संकल्प भी दिलवाया, जिससे हरियाली और जीवन दोनों संरक्षित हों।
कलेक्टर ने किसानों से भी आग्रह किया कि केवल धान पर निर्भर न रहते हुए दालें, तिलहन और मिलेट्स जैसी फसलें भी उगाएं, जिससे पोषण के साथ पानी की भी बचत हो।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने भी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों के सपनों को पूरा करने में अभिभावकों की अहम भूमिका है। उन्होंने लखपति दीदियों द्वारा प्रस्तुत गीत की सराहना करते हुए उन्हें प्रेरणास्रोत बताया।
शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने जल संरक्षण, बेटियों की शिक्षा और पौधारोपण के संकल्प लेकर कार्यक्रम को एक नई दिशा दी।
0 टिप्पणियाँ