कोरिया बैकुंठपुर / छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आज 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें कोरिया जिले ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए राज्य में अपनी श्रेष्ठता दर्ज कराई है। जिले की बेटियों ने विशेष रूप से उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
10वीं बोर्ड परीक्षा में जिले का परिणाम 92.33% रहा, जो कि राज्य की औसत 76% से कहीं अधिक है। जिले के 2668 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 2397 सफल रहे। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वालों में 995 लड़कियाँ और 746 लड़के शामिल हैं। पिछले वर्ष कोरिया जिला राज्य में 9वें स्थान पर था, वहीं इस वर्ष यह चौथे स्थान पर पहुँच गया है।
12वीं बोर्ड परीक्षा में भी कोरिया जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। जिले से 1318 छात्र-छात्राएँ उत्तीर्ण हुए, जिनमें से 838 लड़कियाँ और 480 लड़के प्रथम श्रेणी में पास हुए। पिछले वर्ष की तुलना में जिले ने पाँच स्थान की छलांग लगाई है।
इस उपलब्धि का श्रेय कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मिशन 100 अभियान को भी जाता है, जिसका उद्देश्य शिक्षा में गुणवत्ता सुधार और परिणामों में उत्कृष्टता लाना था। जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में शिक्षकों ने पूरी निष्ठा से कार्य कर इस मिशन को सफल बनाया।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने परीक्षा में सफल हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और जिनका परिणाम अपेक्षानुसार नहीं रहा, उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा, यह परिणाम अंतिम नहीं है, बल्कि और बेहतर करने का अवसर है। मेहनत और लगन से भविष्य में भी सफलता निश्चित है।
शिक्षा के क्षेत्र में जिले की यह उपलब्धि पूरे कोरिया के लिए गर्व का विषय है। राज्यभर में कोरिया जिले का नाम एक बार फिर शिक्षा के मानचित्र पर चमक उठा है।
0 टिप्पणियाँ