मंत्री रामविचार नेताम पहुंचे बैकुण्ठपुर, तिरंगा यात्रा में हुए शामिल 21 मई को समाधान शिविर व पंजीयन विभाग की वर्कशॉप में लेंगे भाग


कोरिया बैकुंठपुर / छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री तथा कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री  रामविचार नेताम शाम 7 बजे सर्किट हाउस, बैकुण्ठपुर पहुंचे। इस अवसर पर बैकुण्ठपुर विधायक  भईया लाल राजवाड़े, कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक  रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने अगवानी की।

मंत्री श्री नेताम 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के उपलक्ष्य में बैकुण्ठपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने 'भारत माता की जय के नारों के साथ वीर जवानों की शौर्य को नमन किया। मंत्री श्री नेताम ने कहा ने हमारी सेना अत्यंत साहसी है। उन्होंने कहा हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत के वीर जवानों ने आतंकियों के ठिकाने को नष्ट किए हैं। उन्होंने कहा कि सेना का शौर्य और पराक्रम से हमारे देश का मनोबल बढ़ा है। तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम सेना के अदम्य साहस को सलाम करते हैं। हम सभी को उनका सम्मान करना चाहिए, क्योंकि उनके कारण ही हम अपने घरों में चैन की नींद सो पाते हैं।'

समाधान शिविर में आमजन की समस्याएं सुनेंगे,

मंत्री श्री नेताम 21 मई को प्रातः 10:30 बजे जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत मनसुख में ‘सुशासन तिहार 2025’ के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में शामिल होंगे। शिविर के दौरान वे नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे एवं पात्र हितग्राहियों को आवश्यक सामग्रियों का वितरण भी करेंगे. 

पंजीयन विभाग की वर्कशॉप में करेंगे सहभागिता,

उक्त कार्यक्रम के पश्चात दोपहर 4 बजे मंत्री श्री नेताम जिला पंचायत ऑडिटोरियम, बैकुण्ठपुर में आयोजित पंजीयन विभाग की ‘दस क्रांति’ विषयक वर्कशॉप में भाग लेंगे। इस वर्कशॉप में विभागीय नवाचारों और प्रक्रियाओं पर चर्चा की जाएगी तथा अधिकारियों और आमजन को नवीन सुधारों की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के समापन के पश्चात वे सायंकाल ग्राम सनावल जिला बलरामपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ