कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिले के नगर पालिका परिषद शिवपुर चर्चा, एक समय में विकास की नई मिसाल बनने का सपना देखने वाला नगर, आज बदहाली और अव्यवस्था का ऐसा प्रतीक बन चुका है जहाँ आम जनजीवन नारकीय स्थिति से गुजर रहा है। नगर पालिका परिषद के विकास कार्य इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं, लेकिन ये सुर्ख़ियाँ तारीफ की नहीं, बल्कि सवालों और आक्रोश की हैं। क्षेत्र की जनता आज यह सवाल पूछ रही है कि अगर वाकई विकास हुआ है, तो क्यों नालियों का गंदा पानी घरों में घुस रहा है? क्यों सड़कें गड्ढों से पट चुकी हैं? और क्यों नगर के लोग अपनी ही गलियों से निकलने में डरते हैं?
बजबजाती नालियां बनी मुसीबत
नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले अधिकांश वार्डों में नालियों की सफाई महीनों से नहीं हुई है। कई जगहों पर तो नालियां पूरी तरह जाम हैं और बारिश होते ही यह गंदा पानी सड़कों के साथ-साथ घरों के आंगन तक पहुँच जाता है। विशेष रूप से वार्ड क्रमांक 1,5,7 और 9 में हालात इतने गंभीर हैं कि लोग दरवाजे पर तखत और ईंट रखकर रास्ता बनाते हैं ताकि बाहर आ-जा सकें।
स्थानीय निवासी बताते हैं, "हर चुनाव में नाली-सड़क की बात होती है, लेकिन हालात हर साल बद से बदतर होते जा रहे हैं। बच्चों को स्कूल भेजना हो या किसी बुज़ुर्ग को अस्पताल ले जाना हो, हर बार पानी और कीचड़ से जूझना पड़ता है।"
गड्ढों में तब्दील हुई सड़कें
शिवपुर चर्चा की सड़कों की हालत इस कदर खस्ताहाल है कि उन्हें सड़क कहना ही अन्याय होगा। नगर के मुख्य मार्ग से लेकर भीतर की गलियों तक, हर ओर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। बारिश में यह गड्ढे जलभराव में बदल जाते हैं और राहगीरों के लिए गंभीर खतरा बन जाते हैं।
0 टिप्पणियाँ