"एक पेड़ मां के नाम" अभियान: बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद की पर्यावरण संरक्षण की एक सराहनीय पहल


 कोरिया बैकुंठपुर  — पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक पहल करते हुए नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत 450 पौधों का सफलतापूर्वक रोपण कर क्षेत्र में हरियाली फैलाने की नई शुरुआत की है। इस अभियान के तहत न केवल पौधरोपण किया गया, बल्कि नगरवासियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और पौधों से भावनात्मक जुड़ाव उत्पन्न करने का भी प्रयास किया गया। साथ ही भविष्य में 4500 और पौधे लगाने का लक्ष्य भी तय किया गया है, जो इस प्रयास को और भी व्यापक बनाएगा।

अभियान की पृष्ठभूमि

आज जिस प्रकार से पर्यावरणीय असंतुलन और जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं, उससे संपूर्ण विश्व चिंतित है। प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, जल संकट, जैवविविधता का क्षरण — ये सब ऐसे मुद्दे हैं जो मनुष्य की आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को संकट में डाल रहे हैं। ऐसे में यदि स्थानीय स्तर पर शासन-प्रशासन, जनप्रतिनिधि और आम जनता मिलकर किसी सकारात्मक कदम की ओर बढ़ते हैं, तो वह निश्चित तौर पर प्रशंसनीय होता है।

इसी भावना से प्रेरित होकर नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर ने "एक पेड़ मां के नाम" नामक इस अभिनव अभियान की शुरुआत की। इसका मुख्य उद्देश्य केवल पौधारोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि हर एक नागरिक को यह अहसास दिलाना है कि जैसे मां जीवन देती है, वैसे ही पेड़ भी हमें जीवनदायी वायु, छांव, फल-फूल और पारिस्थितिक संतुलन प्रदान करते हैं।

पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित इस पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय दुबे, उप अभियंता अनामिका एक्का तथा नगरी निकाय के समस्त कर्मचारी, स्वच्छता दीदी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ